Adampur by election: आदमपुर विधानसभा सीट बीजेपी कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले इस सीट से कुलदीप बिश्नोई, उनकी पत्नी रेणुका भी चुनाव जीत चुकी हैं. आदमपुर विधानसभा सीट पर बिश्नोई परिवार की अच्छी पकड़ मानी जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट ने दावेदारी की थी, पिछले चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली को शिकस्त दी थी, कुलदीप बिश्नोई तब कांग्रेस में थे. कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने आदमपुर विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. 


आदमपुर सीट में उपचुनाव के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था. आदमपुर सीट से AAP की तरफ से सतेंद्र सिंह चुनाव लड़ेंगे. 


आदमपुर उपचुनाव के लिए BJP ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान, जानें कौन है प्रत्याशी


Adampur ByPoll: BJP, कांग्रेस, AAP और इनेलो से कौन-कौन होगा कैंडिडेट, ये हैं दावेदार


शुक्रवार से हुई नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 
आदमपुर उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. उम्मीदवार आगामी 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन दर्ज करा सकेंगे. DDPO कार्यालय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकते हैं. 


नामांकन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, जमा किए गए सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और अगर कोई दस्तावेज गलत पाया जाता है तो उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया जा सकता है.  नामांकन फार्म जमा करने के बाद अगर कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहता तो वह 17 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकता है. 


नाम वापस लेने के बाद चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. 3 नवंबर को वोटिंग और 6 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.