नई दिल्ली: हरियाणा में लावारिश कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कुरुक्षेत्र जिले के चनारथल गांव में आवारा कुत्तों ने पेड़ के नीचे सोए हुए बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह से नोंचा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पीड़ित अमन (10) सोमवार को पेड़ के नीचे सो रहा था तभी कुछ कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजपाल ने बताया कि इसके बाद अमन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: वार्ड के अंदर से नवजात को ले गया कुत्ता, नोंचकर खा गया, सोता रहा अस्पताल प्रशासन


उन्होंने बताया कि मृतक के पिता चंद्रपाल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले हैं. चंद्रपाल अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं और खेतों में मजदूरी कर गुजर-बसर हैं. पुलिस ने बताया कि घटना के समय भी दंपति खेत में काम कर रहा था और उनके बच्चे अंजलि और अमन नजदीक के खेत में ही जामुन तोड़ने गए थे. उन्होंने बताया कि अंजली वापस आ गई लेकिन अमन पेड़ के नीचे ही सो गया, जिसके बाद कुत्तों ने उसे नोंचकर खा लिया.


पुलिस ने बताया कि इस तरह कि घटना कल यानी मंगलवार को पानीपत जिले में हुई थी. बता दें कि एक निजी अस्पताल की भयंकर लापरवाही का मामला सामने आया था. यहां एक अस्पताल से एक नवजात को आवारा कुत्ते उठा ले गया, उसे नोंचकर खा लिया. बच्चे की मौत हो गई है. मामला शहर के पॉश एरिया के अंसल सुशांत सिटी स्थित एक नीजि अस्पताल का था. 


शहर के 13-17 सेक्टर के एक निजी अस्पताल की लापरवाही है. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म 2 दिन पहले हुआ था. बीती रात परिजन बच्चे के साथ अस्पताल के वार्ड में सो रहे थे, तभी एक आवारा कुत्ता बच्चे को मुंह में दबोचकर ले गया. कुछ देर बाद जब परिजनों की आंख खुली तो बच्चे को न पाकर उसकी तलाश में जुट गए. बच्चे को ढूंढते हुए परिजन अस्पताल के बाहर पहुंचे तो देखा कि एक कुत्ते ने नवजात को अपने मुंह में दबोचा हुआ है. परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया और उसे तुरंत अस्पताल में वापस ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.


WATCH LIVE TV