Ambala News: चुनाव के बाद लोगों पर पड़ी महंगाई की मार, प्याज के बढ़ते दामों से परेशान लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2290142

Ambala News: चुनाव के बाद लोगों पर पड़ी महंगाई की मार, प्याज के बढ़ते दामों से परेशान लोग

Ambala  Market: अंबाला के सब्जी मंडी में लोग सब्जियां खरीदने आये हुए थे. लोगों की भीड़ सब्जियों के दाम तो पूछ रही है लेकिन बढ़े हुए दाम के कारण कोई भी सब्जियों ज्यादा नहीं खरीद रहा है. लोगों का कहना है कि कल उन्होंने प्याज 20 रुपये खरीदी थी, लेकिन आज 40 रुपये के आसपास है. 

Ambala News: चुनाव के बाद लोगों पर पड़ी महंगाई की मार, प्याज के बढ़ते दामों से परेशान लोग

Ambala News: देश में एक बार फिर से प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है जिससे आम लोगों की रसोई का बजट खराब कर दिया है. अंबाला की सब्जी मंडी में आज प्याज 40 रूपए किलो बिक रहा है और दुकानदारों की माने तो अभी रेट और बढ़ने की पूरी संभावना है. सब्जी खरीदने आए लोगों में सरकार के प्रति काफी रोष बढ़ गया है लोगों की अगर माने तो लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे रहे है. वहीं मंडी सुपरवाइजर का इसमें कहना है कि प्याज की इस समय पैदावार कम हुई है और कुछ ज्यादा गर्मी के कारण भी  खराब हो रही है.

गरीब लोगों को घर चलाना हुआ मुश्किल 
अंबाला के सब्जी मंडी में लोग सब्जियां खरीदने आये हुए थे. लोगों की भीड़ सब्जियों के दाम तो पूछ रही है लेकिन बढ़े हुए दाम के कारण कोई भी सब्जियों ज्यादा नहीं खरीद रहा है. लोगों का कहना है कि कल उन्होंने प्याज 20 रुपये खरीदी थी, लेकिन आज 40 रुपये के आसपास है. गरीब लोगों के लिए अब घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि कल ही वे टमाटर 10 रुपये खरीद कर ले गए थे लेकिन आज 20 रुपये हो गए है. लोगों का कहना है कि सभी जहां पहले वे पांच किलो खरीदते थे वही अब आधा ही खरीद पा रहे है.

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: अगर टैंकर माफिया से निपटने में सरकार असमर्थ है तो हम पुलिस से कहेंगे, जलसंकट पर SC सख्त

लोगों में सरकार के प्रति नजर आ रहा है रोष 
लोगों का कहना है कि अगर 50 रुपये की एक समय सब्जी बनाएंगे तो घर कैसे चलेगा. उन्होंने कहा कि 500 रुपये में कुछ भी सब्जी नहीं आ रही है. लोगों का कहना है कि महंगाई ने कमर तोड़ दी है. रसोई के साथ-साथ घर का सारा बजट बिगड़ गया है. लोगों में सरकार के प्रति काफी रोष नजर आ रहा है. लोगों का कहना है सरकार वायदे तो बड़े-बड़े करती है चुनावों से पहले लेकिन बाद में सब भूल जाते हैच उन्होंने कहा कि सरकार का महंगाई पर कोई भी ब्रेक नहीं है.

इसलिए बढ़ रहे है दाम 
आलू-प्याज का थोक विक्रेता मोहम्मद अकलम ने बताया कि उनका आलू-प्याज का थोक का काम है और इनके दाम इसलिए भी बढ़ रहे है क्योंकि आलू का रेट इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि आलू की अभी फसल नहीं है. गोदाम से ही आलू आ रहा है और प्याज का दाम इसलिए भी बढ़ रहे है क्योंकि सुनने में आया है कि सरकार बाहर भेज रही है. उन्होंने बताया कि आज का रेट 36 रुपये किलो से 40 रुपये किलो है. उन्होंने कहा कि वही रेहड़ियों पर जो बेच रहे है वो 50 रुपये किलो है. उन्होंने कहा कि जो लोग 5 किलो लेते थे अब आधा ही ले पा रहे है लोगों के साथ-साथ उनका भी बज़ट बिगड़ गया है. वही सब्जी मंडी के सुपरवाइजर जितेंद्र ने बताया कि प्याज का दाम इसलिए भी बढ़ रहे है क्योंकि इस बार मध्य प्रदेश में इसकी पैदावार काफी कम हुई है. दूसरे अधिक गर्मी के कारण प्याज ज्यादा खराब हो रहा है इसलिए भी रेट बढ़ गए है. जैसे ही गर्मी कम हो जाएगी इसके दाम ठीक हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि ये भी चेक किया जा रहा है कि कोई ब्लैक न करें.