Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में इस समय शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार को तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तेज हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर आने वाले पूरे सप्ताह दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Delhi-NCR Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली और पूरे एनसीआर में बारिश की संभावना है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जो ठंड में थोड़ी राहत दे सकती है.
Delhi-NCR Weather: IMD के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि तापमान पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा.
Temperature Today: इस सप्ताह तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. दिन के समय अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि रात में यह 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इस तरह दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर रहेगा.
Delhi Weather: मौसम विभाग ने इस सप्ताह हल्की बारिश की संभावना जताई है. 7 और 8 जनवरी को भी बारिश होने की उम्मीद है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.
Weather Update: 6 से 12 जनवरी 2025 तक दिल्ली एनसीआर का मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन हल्की बारिश और ठंडी हवाएं इस अवधि में महसूस की जाएंगी. तापमान में दिन-रात का बड़ा अंतर रहेगा. इसलिए, सभी को सावधानी बरतने और मौसम के अनुसार तैयार रहने की सलाह दी जाती है.