One Officer One Resident Policy: हरियाणा में कई IPS अफसरों के पास एक से अधिक आवास होने की जानकारी सामने आई है. जिसके बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सभी पुलिस यूनिटस के मुखियाओं को निर्देश दिए है. डीजीपी ने निर्देश देते हुए कहा है कि अपने जिले या यूनिट से जो ऑफिसर दूसरे जिलों की यूनिट में ट्रांसफर हो गए हैं और अभी भी सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं. उनकी लिस्ट भेजी जाए. इसके साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि उन ऑफिसर्स को तुरंत मकान खाली करने का नोटिस दिया जाए और उनसे पैनल रेंट उनकी सैलरी से काटा जाए. डीजीपी ने इसकी पूरी जानकारी मुख्यालय में मांगी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक हफ्ते पहले IPS ने सीएम को भी की थी शिकायत 
काबिलेगौर है IG वाई पूरन कुमार ने वन ऑफिसर वन हाउस पॉलिसी पर सवाल खड़े किए थे. वाई पुरन कुमार ने बीते दिनों कई IPS अफसरों की शिकायत डीजीपी को की थी जिनके पास एक से ज्यादा सरकारी आवास हैं. इसके साथ ही IPS वाई पुरन कुमार ने डीजीपी के बाद करीब एक हफ्ते पहले इस मामले की शिकायत सीएम को भी की थी. 


ये भी पढ़ें: Delhi Fire: शाहीन बाग में चार मंजिला रेस्टोरेंट जलकर राख, करोड़ों का नुकसान; 18 गाड़ियों ने पाया काबू


शिकायत में 9 आईपीएस अफसरों के नाम शामिल
उन्होंने कहा कि शिकायत में 9 ऐसे आईपीएस अफसरों के नाम हैं, जिन्होंने एक से अधिक सरकारी आवास रखे हुए हैं. इन IPS में एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह के साथ सीनियर आईपीएस सौरभ सिंह, राकेश आर्या, सतीश बालन, हिमांशू गर्ग, राज कुमार, एके मित्तल समेत दो और नाम शामिल हैं.