Haryana GRAP-4: दिल्ली के बाद हरियाणा के इस जिलें में ग्रैप-4 लागू, इन कामों पर लगी रोक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2519773

Haryana GRAP-4: दिल्ली के बाद हरियाणा के इस जिलें में ग्रैप-4 लागू, इन कामों पर लगी रोक

सरकार और प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंधों के बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है. चरखी दादरी जिला AQI 300 पार पहुंच गया. इसके बाद अब आगामी आदेशों तक GRAP-4 के प्रतिबंध यहां लागू रहेंगे. प्रशासन द्वारा आगामी आदेशों तक माइनिंग और क्रशर बंद रखने के अलावा निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं.

Haryana GRAP-4: दिल्ली के बाद हरियाणा के इस जिलें में ग्रैप-4 लागू, इन कामों पर लगी रोक

Haryana Pollution: सरकार और प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंधों के बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है. चरखी दादरी जिला AQI 300 पार पहुंच गया. इसके बाद अब आगामी आदेशों तक GRAP-4 के प्रतिबंध यहां लागू रहेंगे. प्रशासन द्वारा आगामी आदेशों तक माइनिंग और क्रशर बंद रखने के अलावा निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं. नियमों को पूर्णतय लागू करवाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. नियमों की उल्लंघना करने वालों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. हालांकि दादरी जिला में पराली जलाने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेशों को लागू करवाने के लिए व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए हैं. बावजूद इसके प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है. दादरी जिला में सोमवार को AQI 300 तक पहुंच गया है. वहीं प्रशासन द्वारा एक्यूआई के लिए लगाई मापक मशीन पर कपड़ा बांधा गया है, जिससे सही AQI आने का संशय है. प्रदूषण को कम दिखाने के लिए मशीन से लगातार पानी की बौछार की जा रही हैं. इस मामले में अधिकारियों ने भी कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: फिजा हुई जहरीली, दिल्ली के कई इलाकों में AQI पहुंचा 1000 पार

एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि ग्रेप चार लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए हैं. प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया है. जो माइनिंग और क्रशरों पर सहित निर्माण व अन्य प्रतिबंधों पर नजर रखेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर टास्क फोर्स ठोस कार्रवाई करेगी. 

Input: Pushpender Kumar