अंबाला: नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज सुबह अनोखा प्रदर्शन किया. कर्मचारी स्थानीय विधायक असीम गोयल के निवास पर पहुंचे और यहां थाली-ताली बजा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी और बेरुखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार इसके बावजूद भी संज्ञान नहीं लेती तो जींद में 28 मई को चेतावनी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के कर्मचारी एकजुट होकर बड़ा कदम उठाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, सुरक्षा के लिहाज से विधायक के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. रोष मार्च निकालते हुए पहुंचे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य उप प्रधान सेवा राम ने कहा कि संघ कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम-समान वेतन और पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य कई कर्मचारी हित की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार अनदेखी करती आ रही है.


ये भी पढ़ें : Fatehabad News: OPS बहाली को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन, विधायक के घर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


 


सीएम के साथ हुई मीटिंग फिर भी नहीं निकला हल 


कर्मचारियों ने कहा कि सरकार 29 अक्टूबर 2022 और 5 अप्रैल को हुए समझौते को लागू करें, अन्यथा बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. सर्व कर्मचारी संघ के नेता महाबीर पाई ने कहा कि मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री के साथ 4-4 बार मीटिंग हो चुकी है, लेकिन 2 बार हुए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा है. 


जनसंवाद पर पैसा बर्बाद करने का आरोप 


उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर समय रहते सरकार कर्मचारियों की समस्या का समाधान कर देती है तो प्रदेश में शांति रहेगी नहीं तो कुछ नहीं ऐसे ही आंदोलन होते रहेंगे. कर्मचारियों का ये भी कहना है कि मुख्यमंत्री जनता का लाखों रुपये खर्च कर जनसंवाद कर रहे हैं, लेकिन इनसे कुछ भला नहीं होने वाला. सीएम कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या का निवारण करें.


कर्नाटक-हिमाचल जैसा होगा बीजेपी का हाल 


 


अगर सीएम चाहते हैं कि प्रदेश में बीजेपी की दोबारा सरकार बने तो कर्मचारियों की मांगें पूरा करे, नहीं तो बीजेपी का जैसा हाल कर्नाटक और हिमांचल प्रदेश में हुआ, वैसा ही हरियाणा में भी होगा. प्रदेश का कर्मचारी अंगड़ाई ले चुका है. आगामी 28 मई को जींद में आयोजित रैली में कर्मचारी सरकार को चेतावनी देंगे कि अगर की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो बीजेपी हरियाणा में दोबारा सरकार बनाने का सपना छोड़ ही दे.   


इनपुट: अमन कपूर