Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि एक तरफ, दस साल तक देश के पीएम रहने के बाद, वह राष्ट्रीय राजधानी में केवल तीन कॉलेजों की आधारशिला रख सके, जबकि दूसरी तरफ केजरीवाल ने दिल्ली में बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की है.
Trending Photos
Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि एक तरफ, दस साल तक देश के पीएम रहने के बाद, वह राष्ट्रीय राजधानी में केवल तीन कॉलेजों की आधारशिला रख सके, जबकि दूसरी तरफ केजरीवाल ने दिल्ली में बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की है. 10 साल तक देश का प्रधानमंत्री रहने के बाद कल मोदी जी ने राजधानी दिल्ली में तीन कॉलेजों का शिलान्यास किया. कॉलेजों को बनने और वहां पढ़ाई शुरू होने में कई साल लग जाएंगे.
आतिशी ने साधा निशाना
आतिशी ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने दस साल में दिल्ली के बच्चों के लिए 12वीं के बाद बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था की है. 2014 में दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में सिर्फ 83,600 सीटें थीं जो अब बढ़कर 155,000 हो गई हैं. तीन नए विश्वविद्यालय शुरू किए गए: दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय, दिल्ली खेल विश्वविद्यालय और दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय. मौजूदा विश्वविद्यालयों में छह नए परिसर जोड़े गए. दिल्ली सरकार के जीजीएसआईपी विश्वविद्यालय में 27 नए कॉलेज जोड़े गए. शिक्षा का स्तर इतना अच्छा हो गया है कि हमारे छात्र कॉलेज से निकलने के बाद लाखों के पैकेज पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजधानी में कोहरे की मार, कम दृश्यता के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट
द्वारका में पश्चिम परिसर के लिए एक शैक्षणिक ब्लॉक और सूरजमल विहार में पूर्व परिसर के लिए एक शैक्षणिक ब्लॉक. पीएम मोदी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व सीएम पर निशाना साधा और कहा कि पिछले दस सालों से राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता पर काबिज लोगों ने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है और आप सरकार ने शिक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए धन का आधा भी खर्च नहीं किया है.