Ambala News: अंबाला छावनी की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए जनता दरबार लगाना शुरू किया. जिसमें जनता अपनी शिकायत लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास पहुंची. जिसमें अनिल विज ने लोगों को उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. विज ने अगले सप्ताह शिकायतें दोबारा रिपीट न होने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर जनता दरबार में एक्शन मोड़ में दिखाई दिए. उन्होंने हर सोमवार अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है. जिसमें अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनता अपनी शिकायत लेकर अंबाला छावनी की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची. विज के जनता दरबार मे सुनवाई के दौरान कड़े तेवर दिखाई दिए और तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बार फर्क सिर्फ इतना है कि अनिल विज पूरे प्रदेश की नही सिर्फ अंबाला कैंट के ही लोगों की शिकायतें सुनेंगे. आज के जनता दरबार के दौरान ज्यादातर समस्याएं बिजली, पानी, साफ सफाई, नाले नालियां की देखने को मिली है. 


कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कई समस्याओं पर तुरंत एक्शन लेने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वे कैंट क्षेत्र से विधायक है तो सिर्फ कैंट की शिकायतें सुनेंगे. पूरे प्रदेश की शिकायतें मुख्यमंत्री देखेंगे. अनिल विज ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि जनता की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई हो दोबारा से शिकायतें रिपीट न हो. 


ये भी पढ़ें: Bhiwani Crime: नशेड़ी बेटे ने की मां की हत्या, सिर पर ईंट से किया वार


विधानसभा सत्र 3 दिन के लिए लगने जा रहा है, लेकिन कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई. जिस पर अनिल विज ने कहा नेता पार्टी या धड़े का होता है. लेकिन सामुहिक नहीं होते. कांग्रेस पार्टी नहीं कई धड़ों का समूह है. ये आपस में मिलकर कर नहीं सकते.  इसलिए नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं हो पा रहा. 


जनता दरबार में आए फरियादी ने बताया कि अंबाला छावनी की में बिजली चोरी की शिकायत दी है. बिजली डिपार्टमेंट को हजारों बार कम्पलेंट की. परंतु हमारी नहीं सुनी. अब हम कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास पहुंचे हैं और हमें विश्वास है कि हमारी यहां सुनवाई होगी. वहीं नगर निगम को लेकर भी शिकायत आज जनता दरबार में सुनने को मिली है उस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक्शन लिया और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.


INPUT: AMAN KAPOOR