Ambala News: हरियाणा के 'गब्बर' ने डल्लेवाल जैसा आमरण अनशन करने की दे डाली धमकी, किस बात पर हैं नाराज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2623769

Ambala News: हरियाणा के 'गब्बर' ने डल्लेवाल जैसा आमरण अनशन करने की दे डाली धमकी, किस बात पर हैं नाराज

Anil Vij News: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में नहीं जाएंगे, क्योंकि उनके आदेशों की पालना नहीं होती. बाकी हरियाणा का तो पता नहीं, लेकिन अंबाला की जनता के हकों के लिए वह लड़ते रहेंगे. 

Ambala News: हरियाणा के 'गब्बर' ने डल्लेवाल जैसा आमरण अनशन करने की दे डाली धमकी, किस बात पर हैं नाराज

Ambala News Hindi: हरियाणा में गब्बर के नाम से परिचित श्रम, परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज हमेशा से अपने जनता दरबार के जरिये क्षेत्रवासियों के दिलों पर राज किया है. यही वजह है कि अंबाला कैंट की जनता ने उन्हें लगातार सात बार विधायक बनाया. कई बार अनिल विज ने जनशिकायतों को नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, लेकिन शायद अब वह हरियाणा के लोगों की सुनवाई नहीं कर पाएंगे. उन्होंने सोमवार को अंबाला कैंट में जनता दरबार लगाना बंद कर दिया और अब उन्होंने शुक्रवार को होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में जाने से इनकार कर दिया है. अनिल विज ने खुद इसका कारण भी बताया. उनका कहना है कि अधिकारी उनके आदेश को मानते ही नहीं तो बैठक में जाने के क्या फायदा. 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में नहीं जाएंगे, क्योंकि उनके आदेशों की पालना नहीं होती. हालांकि उन्होंने अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि अंबाला की जनता ने उन्हें सात बार विधायक बनाया है. उनके कामों के लिए अगर आंदोलन भी करना पड़ा तो वे करेंगे. अगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरह उन्हें आमरण अनशन करना पड़ा तो वो भी करेंगे. 

दरअसल अनिल विज को शुक्रवार को सिरसा और कैथल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शामिल होने जाना था, लेकिन उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अधिकारियों के रवैये से नाखुश अनिल विज इसमें शामिल नहीं होंगे. उनका कहना है कि बाकी हरियाणा का तो पता नहीं, लेकिन अंबाला की जनता के हकों के लिए वह लड़ते रहेंगे. 

कैथल में विज DC से हो गए थे नाराज 
करीब 20 दिन पहले कैथल में अनिल विज ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की थी. इस दौरान उन्हें बताया गया कि पिछली मीटिंग में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जुड़ी एक शिकायत को पेंडिंग में रखने को कहा गया था, लेकिन डीसी ने उसे ड्रॉप कर दिया. इसके बाद से अनिल विज भन्नाए पड़े हैं. विज के अलावा सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने भी अधिकारियों पर सुनवाई और काम न करने का आरोप लगाया था. विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी. बता दें कि एमएसपी कानून समेत कई मांगों को लेकर पंजाब के किसान नेता जगजीत डल्लेवाल पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर  दो महीने से ज्यादा समय से आमरण अनशन पर बैठे हैं.

इनपुट: अमन कपूर 

 

 ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पंजाब बॉर्डर सील करने की उठी मांग, पढ़ें पूरा मामला