Ambala News: अंबाला कपड़ा मार्किट में रेहड़ी-फड़ी वाले पिछले 2 महीनों से रेहड़ी-फड़ी लगाने की मांग कर रहे हैं. आज रेहड़ी-फड़ी वाले भीख मांगते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे और डीसी को ज्ञापन सौंप रेहड़ी-फड़ी लगाने की इजाजत मांगी. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए गुजराती में संदेश जारी किया कि गुजरातियों के साथ यहां जुल्म किया जा रहा है. उन्हें बाहरी बताया जा रहा है. उनकी मदद की जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 दिनों से धरने पर बैठे रेहड़ी-फड़ी वाले कर रहे रेहड़ी लगाने की मांग
अंबाला में रेहड़ी-फड़ी वाले 2 महीनों से रेहड़ी फड़ी लगाने की इजाजत मांग रहे हैं और पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे हैं. आज रेहड़ी-फड़ी वालों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए भीख मांगी और भीख मांगते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे. जहां रेहड़ी-फड़ी वालों ने डीसी अंबाला डॉ शालीन को मांग पत्र सौंपा और रेहड़ी-फड़ी की इजाजत मांगी. इस दौरान डीसी डॉ शालीन ने कमिश्नर निगम से बात कर कोशिश करने की बात कही.


ये भी पढ़ें: Sonipat के युवक ने PM Modi को गोली मारने की दी धमकी, तलाश में जुटी पुलिस


 


गुजराती में पीएम मोदी को दिया संदेश 
रेहड़ी-फड़ी वालों का कहना है कि उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. रेहड़ी वाले 80 परिवारों में 10 प्रतिशत परिवार गुजराती है. उन्होंने आज भावुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए गुजराती में संदेश जारी किया और कहा उन्हें रोहिंग्या बताया जा रहा है. वे कई वर्षों से यहां रहकर परिवार पाल रहे हैं, लेकिन मोदी काका आज उनके ऊपर जुल्म किया जा रहा है. उन्होंने हमेशा भाजपा की मदद की है, लेकिन आज वे टूट चुके हैं.


INPUT: AMAN KAPOOR