Amit Shah: चंड़ीगढ़ में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने कई परियोजना का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधते हुए कहा कि विपक्ष चिंता न करे 2029 में भी राजग ही सत्ता में आएगा.
Trending Photos
Chandigarh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मनीमाजरा में सिटी मिशन के तहत चंड़ीगढ़ के लिए 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना के माध्यम से चंड़ीगढ़ के कम से कम 1 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लेते हुए राजग सरकार के संख्याबल पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया.
इन ऐप का हुआ लोकार्पण
उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा कुछ महत्वपूर्ण ऐप बनाए गए हैं, जैसे ई-साक्ष्य, ई-समन, न्याय सेतु और न्याय श्रुति. इन चारों ऐप का आज लोकार्पण किया गया है. इसके साथ ही अमित शाह ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा कि एक बड़े विचारक ने स्वामी विवेकानंद से पूछा कि ज्ञान के कई पहलू हैं, जैसे संगीत, विज्ञान, भाषा, न्याय शास्त्र और व्याकरण. आखिर ज्ञान की सही व्याख्या क्या है? इस पर स्वामी विवेकानंद ने कहा कि जो व्यक्ति अपने अलावा समाज के बारे में विचार करता है, वही सच्चा ज्ञानी होता है. यह विचार समाज की सेवा और समर्पण की महत्ता को दर्शाता है. वहीं शाह ने कहा कि इन ऐप के लोकार्पण से न्यायिक प्रक्रिया में सुधार होगा और समाज में पारदर्शिता और सटीकता बढ़ेगी. यह कदम समाज को अधिक संगठित और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
शाह ने विपक्ष पर कसा तंज
वहीं शाह ने आगे कहा कि राजग सरकार न केवल अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि 2029 में भी सत्ता में वापसी करेगी. विपक्ष जो भी कहना चाहे, कह सकता है, लेकिन आप चिंता मत कीजिए. वर्ष 2029 में भी राजग ही सत्ता में आएगा, नरेंद्र मोदी ही सत्ता में आएंगे. शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें थोड़ी बहुत सफलता से चुनाव जीतने का भ्रम हो गया है, लेकिन वे नहीं जानते कि भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीती हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana की प्रत्येक फसल MSP पर खरीदेगी सरकार, CM नायब सैनी ने की बड़ी घोषणा
2029 में भी आएगी NDA की सरकार
शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि "राजग के एकमात्र घटक दल भाजपा के पास उनके पूरे गठबंधन की कुल सीट से अधिक सीटे हैं. अनिश्चितता का माहौल बनाने का मंसूबा पाले यह लोग बार-बार कहते हैं कि यह सरकार नहीं चलेगी. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने विपक्ष को आश्वासन देते हुए कहा, "यह सरकार न केवल 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगला कार्यकाल भी इसी सरकार का होगा. विपक्ष में बैठने के लिए आगे भी तैयार रहें और विपक्ष में प्रभावी ढंग से काम करना सीखें