Andrew Symonds Death: खेल जगत ने खोया एक और दिग्गज खिलाड़ी, शराब की लत से लेकर इन विवादों से जुड़ा नाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1185171

Andrew Symonds Death: खेल जगत ने खोया एक और दिग्गज खिलाड़ी, शराब की लत से लेकर इन विवादों से जुड़ा नाम

रविवार यानी आज सुबह खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. सुबह अचानक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Death) का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. 46 साल की उम्र में साइमंड्स की अचानक मौत के बाद खेल जगत में शोक की लहर है.

Andrew Symonds Death: खेल जगत ने खोया एक और दिग्गज खिलाड़ी, शराब की लत से लेकर इन विवादों से जुड़ा नाम

Andrew Symonds Death: रविवार यानी आज सुबह खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. सुबह अचानक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Death) का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. 46 साल की उम्र में साइमंड्स की अचानक मौत के बाद खेल जगत में शोक की लहर है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस (Australian Police) के मुताबिक साइमंड्स कार में अकेले थे.

हादसे के बाद साइमंड्स को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने की वजह से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को भी हमेशा के लिए खो चुकीं हैं. एंड्रयू साइमंड्स 1998 से लेकर 2009 तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने स्टीव वॉ और बाद में रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई में कंगारू टीम अजेय मानी जाती थी.

4 साल में जीते 3 ICC खिताब

इतना ही नहीं साइमंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे. टेस्ट में उनके नाम 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन दर्ज है. तीनों फार्मेट में उन्होंने 165 विकेट बनाए थे. फील्ड उन्हें शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता था. रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई में साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप, साल 2006 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे.

ये भी पढ़ेंः Fuel Price Today: दिल्ली-NCR में एक बार फिर से CNG के दामों में बड़ा बदलाव, जानें नई कीमतें

शराब की लत से लेकर इन विवादों में आया नाम

ऑलराउंडर रहे साइमंड्स अपने परफॉर्मेंस के साथ अपने विवादों के लिए भी काफी चर्चा में रहे हैं. इन्हें में से एक था उनके और हरभजन सिंह के बीच हुआ मंकीगेट विवाद, जो काफी चर्चा का विषय रहा. इलके अलावा साइमंड्स शराब की लत की वजह से भी चर्चा में रहे थे. बता दें कि टीम इंडिया (team india) साल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची थी. इस दौरान सिडनी में टेस्ट मैच खेला गया.

ये भी पढ़ेंः शरीर के इन 5 हिस्सों पर तिल होना माना जाता है शुभ, क्या आपके भी हैं इन अंगों पर तिल

इस मैच के आखिरी दिन साइमंड्स और हरभजन के बीच बहस हो गई. साइमंड्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि भज्जी ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की है. उन्हें मंकी कहा है. इस वजह से इस विवाद का नाम मंकीगेट पड़ गया. यह विवाद कई दिनों तक चला, इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मामले की शिकायत अंपायर स्टीव बकनर और और मार्क बेन्सन से की.

खबरों की मानें तो यह मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन इस मामले को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया गया, क्योंकि इस बात का कोई सबूत नहीं थी भज्जी ने ऐसी किसी तरह की कोई टिप्पणी की है. साथ ही बता दें कि साइमंड्स ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई, 2009 में खेला था. यह टी-20 मुकाबला दुबई में खेला गया था. साइमंड्स अपनी शराब की लत की वजह से चर्चा में रहे और शराब की वजह उन्हें कई बार टी-20 से भी बाहर कर दिया गया था.

इन दिग्गज खिलाड़ी ने दी साइमंड्स श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दें रहे हैं. माइकल वॉन ने कहा कि 'साइमंड्स का निधन हो गया, यह बात हकीकत नहीं लग रही.' इसी के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि 'एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं. बहुत जल्दी चले गए. परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं.'

ये भी पढ़ेंः Horoscope Today: रविवार के दिन इन राशि वाले जातकों को मिलेगा व्यापार में बड़ा मुनाफा, यहां पढ़ें अपना भाग्य

शोएब अख्तर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि 'ऑस्ट्रेलिया में कार हादसे में एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. फील्ड के अंदर और बाहर मैंने उसके साथ काफी शानदार समय बिताया है. उसके परिवार के लिए संवेदनाएं हैं.' वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा 'हकीकत में इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया.'

WATCH LIVE TV