Anil Vij: राहुल गांधी के 'सत्ताग्रह' वाले बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि सत्ताग्रही तो कांग्रेस पार्टी है. साथ ही कहा कि राहुल को अदानिया बुखार हो गया है.
Trending Photos
Anil Vij: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अक्सर अपने सियासी बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में विज ने राहुल गांधी के उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी ने भाजपा के 'सत्ताग्रह' पार्टी बताया. विज ने कहा कि सत्ताग्रह पार्टी तो कांग्रेस है, जिसने देश की आजादी के बाद देश में 50-60 सालों तक राज किया.
ये भी पढ़ें- Women’s World Boxing Championships 2023: महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भिवानी की ये 5 बेटियां दिखाएंगी दम
राहुल गांधी का ट्वीट
हाल ही में राहुल गांधी ने ट्वीट ने किया था कि 'कांग्रेस का सत्याग्रह, भाजपा के ‘सत्ताग्रह’ से जीतेगा. वो सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे, हम सत्य के सहारे लड़ेंगे और जीतेंगे'.
कांग्रेस का सत्याग्रह,
भाजपा के ‘सत्ताग्रह’ से जीतेगा।वो सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे,
हम सत्य के सहारे लड़ेंगे, और जीतेंगे। pic.twitter.com/aUsQD4BmXM— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2023
अनिल विज ने राहुल गांधी के ट्वीट पर किया पलटवार
अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्ताग्रह पार्टी तो कांग्रेस ही है, जिसने देश की आजादी के बाद देश में 50-60 साल राज किया. विज ने कहा कि आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त कर दो, लेकिन इन्होंने कांग्रेस को समाप्त न करके सत्ता हथियाई और देश पर राज किया.सत्ताग्रही तो कांग्रेस पार्टी है.
राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा को सत्ताग्रह हो गया है । सत्ताग्रह तो कांग्रेस को है 1947 में महात्मा गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए तो इन्हें इसे समाप्त कर देना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने इसे समाप्त न करके सत्ता हथियाई और 50-60 साल देश पर राज किया ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 28, 2023
राहुल गांधी जी को अदानिया बुखार हो गया है इसीलिए सारा दिन अदानी अदानी चिल्लाते रहते हैं ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 28, 2023
राहुल गांधी ऐसे टेलर मास्टर है जो सिले हुए कपड़ों को सीते हैं
देश तो पहले ही सारा जुड़ा हुआ है, वह भारत जोड़ो के नाम पर टहलने के लिए पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण घूमते रहे ।— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 28, 2023
Input-Aman Kapoor