अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों दिल्ली में छुट्टियां मना रहे हैं. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम में छोले-भठूरे के साथ स्टोरी शेयर की है, जिसके कैप्शन में Delhi के साथ मुंह से पानी आने वाली इमोजी भी बनाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: नए साल के आने में बस 2 दिन ही बचे हैं, ऐसे में सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटी नए साल को मनाने के लिए कहीं न कहीं जा रहे हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, दोनों को देख के लग रहा था कि वो भी न्यू ईयर की मनाने के लिए किसी विंटर डेस्टिनेशन पर निकले हैं.
अब ये बात तो आप सभी को पता है, लेकिन अगर हम आपको को कहें की अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की विंटर डेस्टिनेशन का पता चला गया है. जी हां आपके सभी के प्यारे अनुष्का और विराट कहीं और नहीं बल्कि Delhi की में अपना New Year मनाने वाले हैं. ये बात हम नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर स्टोरी बता रही है.
ये भी पढ़ें- Kiara Advani की मौसी से लेकर इन 5 अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं Salman Khan
दरअसल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी शेयर की है. पहली स्टोरी में छोले-भठूरे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में पनीर, दाल और नान नजर आ रहा है. साथ ही अनुष्का ने इस स्टोरी में कैप्शन में Delhi के साथ मुंह से पानी आने वाली इमोजी भी शेयर किए हैं.
अनुष्का और विराट को है दिल्ली के स्ट्रीट फूड से खास लगाव
अनुष्का और विराट दोनों को दिल्ली के स्ट्रीट फूड से खास लगाव है, दिल्ली में जन्मे विराट कई इंटरव्यू में दिल्ली के स्ट्रीट फूड की तारीफ भी कर चुके हैं. हालांकि फिटनेस को ध्यान में रखते हुए विराट और अनुष्का दोनों ही इस तरह के खाने से दूरी बनाते नजर आते हैं, लेकिन दिल्ली की ठंड के बीच दोनों यहां के स्ट्रीट फूड का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
मुंबई में भी दिल्ली वाले छोले-भठूरे
कुछ महीने पहले भी अनुष्का और विराट का दिल्ली के छोले-भठूरे को लेकर लगाव देखा गया था, जब अनुष्का ने विराट के लिए मुंबई में भी दिल्ली वाले छोले-भटूरे खोज कर उन्हें खिलाए थे. इसके साथ ही अनुष्का ने इसकी स्टोरी भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.