Delhi: कहां हैं दिल्ली पुलिस और साइबर सेल? दिल्ली के CM को मिली धमकी तो बीजेपी ने बताया ड्रामा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों की दीवार पर आपत्तिजनक संदेश लिखे मिले. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस घटना का जिम्मेदार सीधा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ठहराया और कहा कि केजरीवाल के खिलाफ हमला करने की साजिश रची जा रही है.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों की दीवार पर आपत्तिजनक संदेश लिखे मिले. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस घटना का जिम्मेदार सीधा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ठहराया और कहा कि केजरीवाल के खिलाफ हमला करने की साजिश रची जा रही है. जिसमें उनकी जान तक जा सकती है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों ने यह आरोप लगाया है कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने पूछा कि साइबर सेल और कहां हैं दिल्ली पुलिस?
कहां हैं दिल्ली पुलिस और साइबर सेल?
आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस मामले में एक भी रुपया तक बरामद नहीं हुआ है, उस मामले में मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया. वहीं अब सीएम के अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद भी षड्यंत्र रचा गया. उन्होंने कहा कि हमने स्वाति मालीवाल के मामले में देखा कि कैसे उन्हें मोहरा बनाकर केजरीवाल को फंसाने की साजिश रची गई, लेकिन वीडियो सामने आ गई. हमारा सवाल यह है कि जब मेट्रो स्टेशन का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी की निगरानी में है. 24 घंटे पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहती है तो कोई आखर धमकियां कैसे लिख सकता है. कहां हैं दिल्ली पुलिस और साइबर सेल?
दिल्ली पुलिस द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है. क्योंकि यह धमकियां मेट्रो स्टेशन और कोच के अंदर लिखी गई है. अभी इस पर अभी दिल्ली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे साफ होता है कि यह ऊपर से संचालित है. जब डीसीपी मेट्रो बात रहे हैं कि घटना 19 मई की है तो फिर क्यों स्वत संज्ञान नहीं लिया गया.
इससे भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है
दिल्ली के सीएम की सुरक्षा को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके प्रवक्ता सिर्फ राजनीतिक लाभ पाने के लिए ये ड्रामा कर रहे हैं. क्योंकि उनको पता है कि राजनीतिक जमीन खिसक रही है. इसलिए यह सब आरोप लगाए जा रहे है. सचदेवा ने कहा कि कौन लिख रहा है या कौन धमकी दे रहा है. इससे भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है. जब उन्होंने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दावा किया है तो वह खुद पता कर लें कि आखिरकार कौन व्यक्ति उनके खिलाफ साजिश रच रहा है. इनका रिकॉर्ड बताता है कि आम आदमी पार्टी चुनाव के समय पर ये सब हथकंडे अपनाती है. ताकि लोगों की सहानुभूति बटोरी जा सके.