Delhi News: CM केजरीवाल के घर नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच, लौटी बैरंग, जानें वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2091811

Delhi News: CM केजरीवाल के घर नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच, लौटी बैरंग, जानें वजह

Arvind Kejriwal News: AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर नोटिस देने के लिए पहुंची. जिसमें सीएम आवास ने नोटिस नहीं लिया और एसीपी वापस चले गए. 

Delhi News: CM केजरीवाल के घर नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच, लौटी बैरंग, जानें वजह

Delhi Arvind Kejriwal News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. पुलिस अधिकारी आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप के सिलसिले में नोटिस देने पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस ने सबूत देने को कहा है. 

सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. जिसमें 7 MLA को संपर्क किया गया और साथ ही कहा था कि 21 विधायकों को तोड़ने की प्लानिंग है.  मंत्री आतिशी ने पीसी करके आरोप लगाया था कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. 7 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई, हम सही वक्त आने पर एक ऑडियो क्लिप जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें: BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- बच नहीं पाएंगे CM केजरीवाल, कर दिया ये बड़ा दावा

वहीं दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास ने नोटिस नहीं लिया. बता दें कि सीएम आवास से वापस जा चुके हैं. साथ बी बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. 

वहीं सूत्रों से मिली जानतकारी के मुताबिक सीएम आवास से दिल्ली पुलिस बिना नोटिस दिए ही निकली. बता दें कि CM ऑफिस के अधिकारी नोटिस लेने के लिए तैयार थे, लेकिन Police के अधिकारी बिना नोटिस दिए निकले. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने गई थी, लेकिन दोनों में से किसी को भी नोटिस नहीं दिया जा सका क्योंकि आतिशी और अरविंद केजरीवाल दोनों अपने-अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. 

Trending news