Arvind Kejriwal: खत्म हुई केजरीवाल की अंतरिम जमानत आज करेंगे सरेंडर, जेल से चलेगी दिल्ली सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2274374

Arvind Kejriwal: खत्म हुई केजरीवाल की अंतरिम जमानत आज करेंगे सरेंडर, जेल से चलेगी दिल्ली सरकार

केजरीवाल ने आत्मसमर्पण करने से एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर राजनीतिक मामलों को लेकर समिति की बैठक की थी. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री आतिशी,  संजय सिंह, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और विधायक दुर्गेश पाठक सहित सहित आप नेता इस बैठक में शामिल रहे.

 

 Arvind Kejriwal: खत्म हुई केजरीवाल की अंतरिम जमानत आज करेंगे सरेंडर, जेल से चलेगी दिल्ली सरकार

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वापस तिहाड़ जेल जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी, जो कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी होने के साथ-साथ खत्म हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड पर अदालत से बीमारी का शक जताते हुए अंतरिम जमानत को बढ़ाने की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने उनकी इस याचिका पर अपना फैसला 5 जून तक के लिए सुरक्षित रखा.

केजरीवाल ने आत्मसमर्पण करने से एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर राजनीतिक मामलों को लेकर समिति की बैठक की थी. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री आतिशी,  संजय सिंह, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और विधायक दुर्गेश पाठक सहित सहित आप नेता इस बैठक में शामिल रहे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 10 मई को दी गई अंतरिम जमानत पर 1 जून को जेल से रिहा कर दिया था. केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को कहा था कि वह जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए दो जून को तकरीबन 3 बजे के आसपास 3 बजे घर से निकलेंगे. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: आमने-सामने दो राज्यों के CM, पानी के मुद्दे पर नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल को कहा- झूठ बोल रहे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पहले कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसको बढ़ाने के लिए दिल्ली के सीएम ने न्यायालय का रुख किया था. हालांकि शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री ने बुधवार को उनकी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया. इस याचिका में केजरीवाल की तरफ से यह गुहार लगाई गई थी कि उन्हें मेडिकल टेस्ट कराने के लिए समय चाहिए. क्योंकि उनका वजन कम हो रहा हैं और कीटोन का स्तर उच्च है. इसके बाद ही मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था. जिसकी सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में अपना आदेश को पांच जून के लिए सुरक्षित रख लिया.