Arvind Kejriwal Punjab Visit: राष्ट्रीय आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिन के लिए पंजाब दौरे पर हैं. जहां सीएम केजरीवाल ने राज्य के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 'शिक्षा गारंटी' के तहत अमृतसर में 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' (School Of Eminence) का उद्घाटन किया. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहे. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगभग 1-1.5 लाख लोग पंजाब के कोने-कोने से आज चंडीगढ़ आए हैं. ये सभी लोग यहां खुशी-खुशी आए हैं. पैसे के दम पर नहीं, सभी को खुशी है कि पंजाब में आज शिक्षा क्रांति की ओर एक नई शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस सरकारी स्कूल का उद्घाटन किया है. वैसी सुविधाएं यहां के किसी स्कूल में नहीं है. उन्होंने दावा किया कि ऐसी सुविधाएं पंजाब के किसी प्राइवेट स्कूल में भी नहीं मिलेंगी. साथ ही इस सरकारी स्कूल में बच्चों को स्कूल बस की सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी. 


ये भी पढ़ें: New Delhi: 500 किलोवॉट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वालों का 'एनर्जी ऑडिट' करवाएगी सरकार


सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 20,000 सरकारी स्कूलों में बेंच नहीं, छतों से पानी गिरता है, दीवारें टूटी पड़ी हैं, पढ़ाई होती नहीं, टीचर नहीं, पानी नहीं, टॉयलेट गंदे, स्कूलों की बाउंड्री वॉल नहीं. साथ ही कहा कि कोई आदमी मजबूरी में अपने बच्चे को सरकारी स्कूल भेजता है. आज से पंजाब में ये बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि अब यहां लोग अब प्राइवेट स्कूलों से बच्चों को सरकारी स्कूल में एडमिशन कराएंगे. 


साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी टीचर के बच्चे सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ते. सभी सरकारी टीचर्स अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं. साथ ही बताया कि यहां कई टीचर्स आए जो कहते हैं कि बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ाएंगे.