Arvind Kejriwal News: दिल्ली में ताबड़तोड़ वारदात को लेकर केंद्र सरकार घिरती नजर आ रही है. गुरुवार को प्रशांत विहार इलाके में लोग एक बार फिर तेज धमाके से दहल उठे. सुबह 11.48 बजे पार्क की बाउंड्री के पास विस्फोट हो गया. इससे पहले भी इसी इलाके में सीआरपीएफ कैंप के पास ऐसा ही धमाका हुआ था. कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री और पुलिस की बैठक के बाद गोविंदपुरी इलाके में कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर अमित शाह को घेरा. केजरीवाल ने कहा, महिलाओं और व्यापारियों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. हर तरफ लोग डर के साये में जी रहे हैं. जो कभी बॉम्बे में मर्डर और गैंगवार दिखता था, वह आज दिल्ली में हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमने बेटी को पढ़ाया पर शाह नहीं दे पा रहे सुरक्षा 
दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 10 साल पहले आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी थी, आप ने कहा स्कूल, बिजली, हॉस्पिटल , पानी ठीक करो,मैंने कर दी. मैंने दिल्ली में विकास करने की अपनी जिम्मेदारी निभाई, लेकिन 10 साल में अमित शाह कानून व्यवस्था को बेहतर करने में फेल हो गए हैं. उन्होंने कहा, बेटी को पढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी थी, हमने बेटी को पढ़ाया. वहीं बेटी की सुरक्षा की  जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह के पास थी, उन्होंने बेटी को नहीं बचाया. उन्होंने कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.


उन्होंने सवाल किया कि क्या महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं? 7 बजे के बाद बेटी घर न लौटे तो मां बाप परेशान हो जाते हैं. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा केंद्र को दी गई थी. कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी अमित शाह की दी गई है 


दिल्ली में व्यापार करना कठिन हो गया है
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा रास्ता रोकने पर केजरीवाल ने कहा, मैं एक व्यापारी से मिलने के लिए नांगलोई गया था, लेकिन बीजेपी के लोगों ने उन्हें जाने नहीं दिया. उन्होंने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, आप अरविंद केजरीवाल को नहीं, गुंडों को रोंके. दिल्ली में व्यापारियों को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं और गोलियां चलाई जा रही हैं. आज लोग डरकर दिल्ली छोड़ रहे हैं. दिल्ली में व्यापार करना कठिन हो गया है. अमित शाह बताएं क्या हो रहा है, क्या आप मानते हैं कि दिल्ली आप से नहीं संभल रही है.


ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ज्वैलर्स लूट कांड मामले में चार पुलिस थानों के SHO को किया गया सस्पेंड