Delhi: जैसे-जैसे राष्ट्रीय राजधानी दिवाली समारोहों के लिए तैयार होती है, दिल्ली सरकार ने विभिन्न उपायों के माध्यम से प्रदूषण को रोकने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है, जिनमें से एक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करना है.
Trending Photos
Delhi firecrackers: जैसे-जैसे राष्ट्रीय राजधानी दिवाली समारोहों के लिए तैयार होती है, दिल्ली सरकार ने विभिन्न उपायों के माध्यम से प्रदूषण को रोकने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है, जिनमें से एक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करना है. अब तक पटाखों की बिक्री और भंडारण से संबंधित 79 मामले दर्ज किए गए हैं. 19,005 किलोग्राम पटाखे भी जब्त किए गए हैं.
19000 किलों से ज्यादा पटाखे जब्त
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के कार्यालय ने कहा कि पटाखों की बिक्री और भंडारण से संबंधित 79 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक लगभग 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं. पटाखों पर प्रतिबंध के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए , राजस्व विभाग की 77 टीमों और दिल्ली पुलिस की 300 टीमों को राष्ट्रीय राजधानी में तैनात किया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में पटाखा प्रतिबंध प्रवर्तन का जायजा लिया इससे पहले सोमवार को गोपाल राय ने 'दीया जलाओ, पटाके नहीं' अभियान की शुरुआत की और लोगों से प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए पटाखे न जलाने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: मुझे एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसका आयुष्मान भारत के तहत इलाज हुआ हो- केजरीवाल
आप नेता ने दीयों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किया प्रत्साहित
आप नेता ने बाबरपुर बस टर्मिनल पर दीये जलाकर अभियान की शुरुआत की और कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जनता के सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं. उन्होंने दिल्लीवासियों को दीये जलाकर दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि अभियान का दोहरा उद्देश्य पटाखों को हतोत्साहित करना और दीयों के उपयोग को बढ़ावा देना है.