Raghav-Parineeti Wedding: राघव-परिणीती की शादी का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें एक ढोलवाला अपने धुन पर केजरीवाल समेत दो सीएम को नचा रहा है. संजय सिंह और राघव चड्ढा भी ढोल पर डांस कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. आखिर कौन है यह ढोलवाला जिसकी धुन पर यह लोग नाचने को मजबूर हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि यह ढोलवाला दिल्ली के आर के पुरम में रहता है. इसका नाम जॉनी राणा है. इस ढोलवाले ने दर्जनों सेलिब्रिटी की शादी में ढोल बजाया है. इतना ही नहीं देश के बड़े-बड़े पैसे वाले लोगों के घर जब शादी होती है तो खास इसे बुलाया जाता है. आपको बता दें कि यह ढोलवाला दुनिया के कई देश में जाकर भारत के इस पारंपरिक ढोल को बजाकर नाम कमा चुका है


ये भी पढ़ें: इस सर्दी इन 7 टूरिस्ट प्लेसेस पर जानें का बनाएं प्लान, हो जाएगा इन जगहों से प्यार 


जॉनी राणा ने ढोल बजाने का हुनर अपने पिताजी से सीखा था. यह हुनर इसे खानदानी तौर पर मिली है. जॉनी एक खास समाज से आते हैं, जिसमें लोग सदियों से हर खुशी के मौके पर ढोल बजाया करते हैं. जॉनी ने बताया कि वह जिस भी पार्टी में जाते हैं, वहां पर वह समा बांध देते हैं, यानी लोगों का दिल जीत लेते हैं. जॉनी ने यह भी बताया कि परिणीनि ने उन्हें अपनी शादी में उनके हुकर को देख और खुश होकर चश्मा गिफ्ट के तौर पर दिया था.


जॉनी ने यह भी बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इनके ढोल के हुनर को देखकर इनको न्योता दिया है कि वह एक दिन सीएम ऑफिस आएंगे और जहां केजरीवाल उन्हें सम्मानित करेंगे. जॉनी का यह खानदानी पेशा है, जो कि भारत की प्राचीन परंपरा से जुड़ी है. ऐसे मे जॉनी ने एक मांग की है कि समाज में इनके जाती के लोगों को भी सम्मान दिया जाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संगीत के क्षेत्रों में कई पुरस्कार दिए जाते हैं. उनके समाज के लोगों को भी सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाए. हालांकि 1 साल पहले पूरे भारत से ढोलवालों की एक प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें जॉनी को प्रथम पुरस्कार मिला था. वह ट्रॉफी आज भी उनके पास हैं. वह चाहते हैं कि उनके समाज में कई ऐसे लोग हैं और जो अच्छा काम करते हैं. उन्हें सरकार के तरफ से सम्मानित किया जाए. 



Input: मुकेश सिंह