Asia Cup 2023 Final: भारत-श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानें ऐसा होने पर कौन बनेगा विजेता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1875147

Asia Cup 2023 Final: भारत-श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानें ऐसा होने पर कौन बनेगा विजेता

India vs Sri Lanka In Asia Cup Final: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी, लेकिन आज भी कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है.

Asia Cup 2023 Final: भारत-श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानें ऐसा होने पर कौन बनेगा विजेता

India vs Sri Lanka In Asia Cup Final: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला  कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की करने वाली श्रीलंकाई टीम एशिया कप (वनडे और टी20) के फाइनल में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है. वहीं भारत और श्रीलंका के बीच 7 बार फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है. 

एशिया कप में कब-कब हुआ भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला
1988
1991
1995
1997
2004
2008
2010

जीत का आंकड़ा
अब तक 7 बार एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच जंग देखने को मिली है, अब ये आठवीं बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. 7 बार हुए मुकाबलों में 4 बार भारत तो वहीं 3 बार श्रीलंका को जीत मिली है. ऐसे में आंकड़े भी भारत के पक्ष में नजर आ रहे हैं.  

5 सालों से जीत की सूखा
भारतीय टीम ने पिछले 5 सालों से किसी भी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं की है, ऐसे में आज श्रीलंका के साथ होने वाला मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाला. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2018 में एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था. 

इन खिलाड़ियों की वापसी
फाइनल से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने 5 दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया था, जिनकी फाइनल मुकाबले में वापसी होगी. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. इनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी.

कोलंबो का मौसम
एशिया कप के कई मुकाबलों में बारिश की वजह से खेल बिगड़ चुका है, आज भी कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं हो पाया तो फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी की 18 सितंबर को खेला जाएगा. अगर 18 सितंबर को भी बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.