Asian Games: एशियन गेम्स में भारत की शानदार शुरुआत, 19 साल की रमिता सहित इन खिलाड़यों ने जीते पदक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1885096

Asian Games: एशियन गेम्स में भारत की शानदार शुरुआत, 19 साल की रमिता सहित इन खिलाड़यों ने जीते पदक

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के पहले ही दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, वहीं महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह और पदक दोनों पक्का कर लिया है. 

Asian Games: एशियन गेम्स में भारत की शानदार शुरुआत, 19 साल की रमिता सहित इन खिलाड़यों ने जीते पदक

Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में 19वें एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें पहले ही दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. वहीं महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह और पदक दोनों पक्का कर लिया है. दरअसल, भारतीय टीम ने इस बार एशियन गेम्स में अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है, जिसमें 655 एथलीट्स है. यही वजह है कि इस बार भारत की उम्मीद भी ज्यादा है. 

महिला क्रिकेट टीम फाइनल में
महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, इसमें जीतने वाली टीम 25 सितंबर को भारतीय टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी. 

अब तक मिले 5 मेडल

पहला मेडल 
एशियन गेम्स में भारत को पहला मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में मिला. अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने फाइनल में 6:28.18 समय लेकर सिल्वर मेडल जीता.

दूसरा मेडल
भारत को दूसरा मेडल शूटिंग में मिला, 10 मीटर एयर राइफल में विमेंस टीम ने रजत मेडल जीता.  मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी ने 1880.0 का टीम स्कोर हासिल किया, जिसमें रमिता ने 631.9, मेहुली ने 630.8 और आशी ने 623.3 पॉइंट हासिल किए.

तीसरा मेडल
भारत को तीसरा मेडल रोइंग के पेयर इवेंट में मिला, जिसमें बाबूलाल यादव और लेखराम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

चौथा मेडल
रोइंग में भारत ने दूसरा रजत पदक अपने नाम किया, पुरुषों की आठ इवेंट टीम ने 5:43.01 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता हासिल की.

पांचवां मेडल
रमिता जिंदल ने देश को पांचवां मेडल दिलाया, उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता.

तैराकी में फाइनल में पहुंचे नटराज
तैराकी में श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, फाइनल मुकाबला आज ही खेला जाएगा. 

पिछली बार जीते 70 मेडल
भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में पिछली बार कुल 70 मेडल जीते थे, जिसमें  16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 कांस्य पदक शामिल थे.