Assembly Elections 2023: MP में मतदान से एक दिन पहले कैप्टन अजय का बड़ा दावा, बताया- जनता का इरादा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1962640

Assembly Elections 2023: MP में मतदान से एक दिन पहले कैप्टन अजय का बड़ा दावा, बताया- जनता का इरादा

Assembly Elections 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय ने दावा किया है कि 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत नजर आ रही है और पांचों राज्यों में सरकार भी बनाएगी. 

Assembly Elections 2023: MP में मतदान से एक दिन पहले कैप्टन अजय का बड़ा दावा, बताया- जनता का इरादा

Gurugram News: साल 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कल यानी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में 25 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 03 दिसंबर को पांचों राज्यों के परिणाम घोषित होंगे. 2024 लोकसभा चुनाव के पहले जहां BJP के लिए ये चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी पांचों राज्यों में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. हाल ही में कांग्रेस नेता कैप्टन अजय ने पांचों राज्यों में जीत का दावा किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय आज गुरुग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने दावा किया कि 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत नजर आ रही है. आने वाले दिनों में कांग्रेस पांचों राज्यों में सरकार भी बनाएगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में वह खुद गए हैं, जहां कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है, बीजेपी सरकार की नीति और योजनाएं लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं. भाजपा के झूठे आश्वासन को लोग अब समझ चुके हैं और यही कारण है कि एक बार फिर लोग कांग्रेस पर विश्वास जता रहे हैं. चुनाव के नतीजे इस बात को पूरी तरह से साफ कर देंगे की किस तरह से लोग एक बार फिर कांग्रेस के साथ खड़े हैं. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: मनीष सिसोदिया की पत्नी से मिले राकेश टिकैत, बोले- जनहित में बोलने पर होती है जेल

कैप्टन अजय ने गिनाए कांग्रेस के काम
कैप्टन अजय ने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं का फायदा मिल रहा है. कांग्रेस ने जहां काम किया है तो वहीं BJP ने लोगों को महज झूठे आश्वासन दिए हैं. अब लोग BJP के झूठ को समझ चुके हैं, यही वजह है कि वह कांग्रेस पर एक बार फिर विश्वास जता रहे हैं. 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी. 

सभी राज्यों में विधानसभा सीटें 
मध्य प्रदेश- 230 सीटें
छत्तीसगढ़- 90 सीटें
राजस्थान- 200 सीटें
तेलांगना- 119 सीटें
मिजोरम- 40 सीटें

कब किस राज्य का कार्यकाल हो रहा खत्म
मध्य प्रदेश- विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 तक
छत्तीसगढ़- विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 तक 
राजस्थान- विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 तक
तेलंगाना- विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 तक
मिजोरम- विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 तक

कहां किसकी सरकार
मध्य प्रदेश- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
छत्तीसगढ़- कांग्रेस
राजस्थान- कांग्रेस
तेलंगाना- भारत राष्ट्र समिति (BRS)
मिजोरम- मिजो नेशनल फ्रंट

Input- Devender Bhardwaj

 

 

Trending news