22 January Dry Day Haryana: 22  जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसको लेकर लगातार देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. देश के विभन्न हिस्सों से राममंदिर के लिए भेंट भेजे जा रहे हैं और इस दिन को दिवाली के जैसा उत्सव मनाने की अपील की जा रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन कई राज्य सरकारों ने अपने सूबे में ड्राई-डे लागू कर रखा है. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हरियाणा में भी 22 जनवरी के दिन ड्राई डे लागू रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा में 22 जनवरी को लागू होगा ड्राई डे
15 जनवरी सोमवार के दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा की कि 22 जनवरी के दिन हरियाणा में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. हरियाणा में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ड्राई डे लागू रहेगा. बता दें कि इससे पहले कई राज्यों ने 22 जनवरी के दिन ड्राई डे लागू कर रखा है. इन राज्यों में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, उत्तराखंड और अब हरियाणा का नाम शामिल है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शराब की दुकानें बंद करने के लिए लगातार बीजेपी की ओर से मांग की जा रही है.


22 जनवरी के लिए विशेष तैयारियां
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण पर्तिष्ठा होने वाली है. इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर में तैयारियां की जा रही है. देश के विभन्न कोनों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उपहार आ रहे हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के लोगों से ये अपील की थी कि 22 जनवरी के दिन देशभर में दिवाली जैसा उत्सव मनाएं. इस दिन देश के तमाम मंदिरों में काफी धूमधाम से उत्सव मनाया जाएगा.  वहीं ये भी अपील की जा रही है कि 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिरों की साफ-सफाई रखें.