Bank Holiday List in August 2022: अगस्त महीने में आधे दिन ही खुलेंगे बैंक, जल्द निपटाएं सभी जरूरी काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1275943

Bank Holiday List in August 2022: अगस्त महीने में आधे दिन ही खुलेंगे बैंक, जल्द निपटाएं सभी जरूरी काम

Bank Holiday List in August 2022: अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार समेत बैंकों में 17 दिनों की छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है. अगर आपने भी अगस्त के महीने के लिए बैंक से कोई जरूरी काम को आपने रोक कर रखा है उस काम को इसी महीने में निपटा ले और बैंक जाने से पहले छुट्टियों की यह लिस्ट यहां जरूर देखें. 

Bank Holiday List in August 2022: अगस्त महीने में आधे दिन ही खुलेंगे बैंक, जल्द निपटाएं सभी जरूरी काम

Bank Holidays List in August 2022: अगस्त का महीना मतलब छुट्टियों का महीना, हर साल की तरह इस साल भी अगस्त के महीने में रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) और पारसी नववर्ष जैसे बड़े त्‍योहार मनाएं जाते हैं. इसी के साथ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) भी है.

लेकिन, अगर आप अगस्त के महीने में किसी जरूरी काम से बैंक जाने के लिए सोच रहे हैं तो सभी जरूरी काम इसी महीने में कर लें, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने में होने वाली छुट्टियों की लंबी लिस्ट को जारी कर दी है. अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टियों समेत 17 दिनों तक के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः IMD Rainfall Alert: 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी वर्षा, IMD ने जारी किया तेज तूफान का अलर्ट

यहां देखें Bank छुट्टियों की लिस्ट

1 अगस्त, 2022- द्रुपका शे-जी त्योहार (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)

7 अगस्त, 2022- पहला रविवार

8 अगस्त, 2022- मोहर्रम (जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा)

9 अगस्त 2022- चंडीगढ़,  गुवाहाटी, इंफाल, देहरादून, शिमला, तिरुवनंतपुरम,भुवनेश्वर, जम्मू, पणजी, शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

11 अगस्त, 2022- रक्षाबंधन (अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर शिमला में अवकाश रहेगा)

12 अगस्‍त, 2022- (कानपुर लखनऊ में बैंकों में कामकाज नहीं होगा)

13 अगस्त, 2022- दूसरा शनिवार

14 अगस्त, 2022- रविवार

15 अगस्त, 2022- स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त, 2022- पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में बैंकों में छुट्टी)

18 अगस्त, 2022- जन्माष्टमी (भुवनेश्‍वर, कानपुर, देहरादून, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा)

19 अगस्‍त, 2022- (अहमदाबाद, भोपाल चंडीगढ़ चैन्‍नई गंगटोक, जयपुर जम्‍मू, पटना रायपुर रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)

20 अगस्‍त, 2022- हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

21 अगस्त, 2022- रविवार

28 अगस्त, 2022- रविवार.

29 अगस्‍त, 2022- (गुवाहाटी में छुट्टी)

31 अगस्त, 2022- गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

WATCH LIVE TV

Trending news