Deepesh Bhan Death: TV के सबसे पॉपुलर सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. इस सीरियल में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का आज सुबह निधन हो गया. वो महज 41 साल के थे. अपने अभिनय से दर्शकों के चेहरे पर मुसकान लाने वाले इस कलाकार के ऐसे दुनिया छोड़ के चले जाने से हर कोई सदमें में है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 में हुई थी शादी
दीपेश भान का जन्म 11 मई 1981 को हुआ था. 16 अप्रैल  2019 में उनकी शादी दिल्ली में हुई थी और 14 फरवरी 2021 को एक पोस्ट के जरिए दीपेश भान ने पिता बनने की खबर साझा की थी.


मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता
खबरों की माने तो दीपेश भान की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सुबह क्रिकेट खेलने के दौरान वह अचानक से गिर गए, फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


इन TV शो में भी आ चुके हैं नजर
दीपेश भान 'भाभी जी घर पर है' के अलावा कई कॉमेडी शोज में भी नजर आ चुके हैं. भूतवाला सीरियल, एफआईआर, कॉमेडी क्लब, चैंपकॉमेडी का किंग कौन, और सुन यार चिल मार जैसे शो में भी काम किया है. दीपेश भान आमिर खान के साथ एक एड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. 


Watch Live TV