Bharti Singh के खिलाफ FIR दर्ज तो कॉमेडियन ने भगवान से लगाई मदद की गुहार, गलती के लिए मांग चुकी हैं माफी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1187215

Bharti Singh के खिलाफ FIR दर्ज तो कॉमेडियन ने भगवान से लगाई मदद की गुहार, गलती के लिए मांग चुकी हैं माफी

अपने मजाक और कमेडी की वजह से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) एक फिर से मुश्किलों में फंस गई हैं. भारती ने अपने एक शो के दौरान दाढ़ी-मूंछों पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि अब यह विवाद गरमाता जा रहा है. कॉमेडियन के खिलाफ FIR तक दर्ज तक हो गई है. 

Bharti Singh के खिलाफ FIR दर्ज तो कॉमेडियन ने भगवान से लगाई मदद की गुहार, गलती के लिए मांग चुकी हैं माफी

नई दिल्लीः अपने मजाक और कमेडी की वजह से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) एक फिर से मुश्किलों में फंस गई हैं. भारती ने अपने एक शो के दौरान दाढ़ी-मूंछों पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि अब यह विवाद गरमाता जा रहा है. इतना ही नही भारती के दाढ़ी-मूंछों वाले कमेंट पर कॉमेडियन के खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई है. सिख समुदाय के लोगों ने भारती के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन तक किया है.

बता दें कि कॉमेडियन के खिलाफ IPC के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है. FIR SGPC ने दर्ज करवाई है. वहीं, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बाद सोशल मीडिया पर भारती का पहला पोस्ट सामने आया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर भगवान गणेश का फोटो शेयर करके हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई है. भारती के इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने भगवान से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः 28 बीवियों, 35 बच्चों और 128 नाती-पोतों के बाद 37वीं शादी के लिए ये शख्स तैयार, यूजर्स बोले- 'एक संभालना है मुश्किल'

गलती के लिए मांग चुकी हैं माफी

बता दें कि इससे पहले भारती सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके माफी भी मांगी चुकी हैं. उन्होंने अपनी सफाई पर कहा कि उन्होंने सिर्फ जनरल तौर पर मजाक में ये बात कही थी. उन्होंने कहा कि- 'मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है. मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो.'

ये भी पढ़ेंः गजब! दो बहनों को आपस में हुआ प्यार, फिर हुईं घर से फरार, मंदिर में रचाई शादी

उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है. पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है. मैं जनरल बोल रही थी. कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ. आज कल हर कोई रखता है, लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद पंजाबी हूं. मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं. मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं.'

WATCH LIVE TV

Trending news