Bhavya Bishnoi and IAS Pari Bishnoi Wedding Photos: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्‍नोई के बेटे विधायक भव्य विश्नोई शादी आईएएस परी बिश्‍नोई (IAS Pari Bishnoi) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. भव्य और परी की शादी राजस्थान के होटल राफेल्स में हुई. शादी से पहले दोपहर में हल्दी और मेहंदी की भी रस्में हुईं, जिसमें भव्य और परी का परिवार एक साथ नजर आया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल जोड़े में नजर आईं परी
राजस्थान में हुई इस शाही शादी में भव्य क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आए तो वहीं परी लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. 



पिंक शूट में नजर आईं परी
हल्दी की रस्म में परी विश्नोई पिंक कलर के शूट में नजर आईं,  इन तस्वीरों में परी ने अपने हाथों में भव्य के नाम की मेहंदी रचाई है.



3 राज्यों में होगा रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भव्य और परी की शादी के बाद 24 दिसंबर को राजस्थान के पुष्कर में पहला रिसेप्शन होगा, जिसमें लगभग 30-40 हजार लोग शामिल होंगे. पुष्कर के बाद दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को हरियाणा के आदमपुर में होगा. आपको बता दें कि आदमपुर को विश्नोई परिवार का गढ़ माना जाता है और वर्तमान में भव्य यहीं से विधायक हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख से ज्यादा मेहमान पहुंच सकते हैं. इसके बाद तीसरा और आखिरी रिसेप्शन 27 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा. इसमें राजनीति जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 30-35 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है.


भव्य और परी की सगाई
आदमपुर विधायक भव्य विश्नोई और IAS परी विश्नोई ने इसी साल अप्रैल महीने में सगाई की थी. सगाई के बाद कपल 22 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंध गया.


भव्य विश्नोई
आदमपुर विधायक भव्य विश्नोई ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से गवर्नमेंट एंड इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस और ने हावर्ड विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन में मास्टर और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से समकालीन भारत में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है.


IAS परी विश्नोई 
वहीं परी विश्नोई की बात कें तो उन्होंने स्कूली शिक्षा अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की, उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. परी ने एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की भी डिग्री हासिल की है. परी ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास की, जिसमें उनकी ऑल इंडिया 30वीं रैंक थी.