Ghaziabad News: होटल बुकिंग मंच 'ओयो' ने बुधवार को बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने 50 से अधिक होटलों को सील कर दिया है जो उसके ब्रांड नाम का फर्जी तरीके से उपयोग कर रहे थे. यह कार्रवाई ओयो द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद की गई है, जिसमें पुलिस ने लाइसेंसिंग प्राधिकरण को एक रिपोर्ट भी सौंपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संयुक्त अभियान की शुरुआत
ओयो ने अपने बयान में कहा कि कंपनी और गाजियाबाद पुलिस ने मिलकर 'ओयो की ब्रांडिंग का फर्जी तरीके से उपयोग करने वाले अनधिकृत होटलों पर शिकंजा कसने' के लिए एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत, पुलिस ने चिन्हित संपत्तियों का दौरा किया और उनके प्रबंधन को चेतावनी दी.


ये भी पढ़ेंदिल्ली-NCR में लगातार दो दिन बारिश को लेकर अलर्ट, IMD ने जारी की डराने वाली चेतावनी


कानूनी नोटिस कर दी थी चेतावनी
ओयो ने पहले इन होटलों को कानूनी नोटिस जारी कर अपने ब्रांड का नाम हटाने की मांग की थी. गाजियाबाद के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि यह अभियान तेजी से बढ़ते अनधिकृत प्रतिष्ठानों के खिलाफ चलाया गया है, जो ओयो ब्रांड का दुरुपयोग कर रहे थे.


नकली होटलों के खिलाफ कार्रवाई 
ओयो इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी वरुण जैन ने कहा कि ये अनधिकृत होटल अक्सर ग्राहकों को धोखा देते हैं. कानून प्रवर्तन के साथ उनकी साझेदारी ओयो के नाम का दुरुपयोग करने वाले नकली होटलों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करती है, जिससे मेहमानों और ब्रांड की सुरक्षा होती है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!