BPSC Success Story: दिल्ली के इन दो छात्रों ने BPSC में किया टॉप, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी
दिल्ली के वजीराबा में रहने वाले 2 छात्रों में BPSC क्लियर किया, जिसमें टॉपर पवन कुमार मेहता ने 4 चौथा रैंक प्राप्त किया. तो वहीं दूसरे छात्र प्रकाश सिंह कुशवाह ने 77 वा रेंक प्राप्त कर अभिभावकों के सपनों को साकार किया.
Delhi News: दिल्ली के वजीराबा में रहने वाले 2 छात्रों में BPSC क्लियर किया, जिसमें टॉपर पवन कुमार मेहता ने 4 चौथा रैंक प्राप्त किया. तो वहीं दूसरे छात्र प्रकाश सिंह कुशवाह ने 77 वा रेंक प्राप्त कर अभिभावकों के सपनों को साकार किया. दरअसल, बता दे पांच छात्रों ने मिलकर एक किराये के रूम से अपने जीवन का लक्ष्य बनाया की वह BPSC क्लियर कर माता पिता के सपने व देश का नाम रोशन करेंगे। जिनमे से 3 छात्र BPSC क्लियर कर चुके है। वही अब यह छात्र UPSC की तैयारी करेंगे।
आपको बता दे आज BPSC का रिजल्ट क्लियर हो चुका है. वहीं बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले पवन कुमार ने BPSC क्लियर कर फोर्थ रैंक हासिल किया. वहीं उनके दूसरे साथी भी बिहार के भोजपुर से प्रकाश सिंह कुशवाहा ने 77वां रैंक प्राप्त किया. दोनों ही छात्र वजीराबाद इलाके के एक ही रूम में अन्य छात्रों के साथ रहते हैं.
पवन कुमार मेहता ने ज़ी मीडिया से बात की और बताया कि वह एक मध्यम वर्ग फैमिली से आता है. वह बिहार से दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके में शिक्षा ग्रहण करने आए थे. उनके माता पिता का सपना था कि वह BPSC परीक्षा में टॉपर आए और देश का नाम रोशन करें, लेकिन BPSC क्लियर करने में पवन कुमार मेहता को कई बार कठिन परीक्षा का सामना करना पड़ा. दो बार परीक्षा में फेल होने के बाद भी उन्होंने अपने मनोबल को घटने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: Pollution: Delhi की हवा बहुत खराब श्रेणी के करीब, जानें दिल्ली में कहां कितना है AQI
क्योंकि वह जिस रूम में रहकर BPSC की तैयारी कर रहे थे, उसमे पवन कुमार महेता के साथ प्रकाश सिंह कुशवाहा के साथ अन्य पांच छात्र भी रहते है. जिन्होंने संकल्प लिया था कि वह जब तक BPSC क्लियर नहीं करेंगे. वह दिल्ली छोड़कर नहीं जाएंगे. काफी मेहनत करने के बाद आखिरकार इन छात्रों में से कामयाबी हासिल की और BPSC क्लियर कर देश का नाम रोशन किया.
फिलहाल BPSC क्लियर करने के बाद इन छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर है और उनका सपना है कि वह अब UPSC की तैयारी करेंगे. एक बड़े पद पर देश के प्रति कार्य करें.
Input: नसीम अहमद