Kangana ने धर्म पर सवाल पूछ Mahesh Bhatt का खोला राज, बोलीं-असली नाम क्यों छिपा रहे हो?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1343792

Kangana ने धर्म पर सवाल पूछ Mahesh Bhatt का खोला राज, बोलीं-असली नाम क्यों छिपा रहे हो?

2020 में कंगना ने महेश पर उस वक्त मारपीट करने का आरोप लगाया था, जब उन्होंने महेश की बेटी पूजा भट्ट की फिल्म को ठुकरा दिया था. कंगना ने आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले महेश भट्ट और उनकी बेटी आलिया भट्ट पर भी निशाना साधा था. कंगना ने कहा था कि फिल्म की सबसे बड़ी गलती 'गलत कास्टिंग' है.

Kangana ने धर्म पर सवाल पूछ Mahesh Bhatt का खोला राज, बोलीं-असली नाम क्यों छिपा रहे हो?

Kangana Ranaut Comments : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र आज रिलीज हो गई. इधर जाने माने फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने बेटी आलिया और दामाद रणबीर की इस फिल्म को स्पेशल स्क्रीन पर न देख आम पब्लिक के साथ बैठकर देखने का फैसला किया. इधर 2006 में आई महेश भट्ट प्रोडक्शन की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनके धर्म को लेकर कटाक्ष किया है.

ब्रह्मास्त्र फिल्म मेकर का एक पुराना वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए  कंगना रनौत ने लिखा-उनका (महेश भट्ट) असली नाम महेश नहीं, बल्कि 'असलम' है. साथ ही उन्होंने पूछ भी लिया-फिल्म निर्माता अपना 'खूबसूरत नाम' क्यों छिपा रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा, महेश भट्ट को अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए न कि किसी धर्म का प्रतिनिधित्व करना चाहिए, जबकि उन्होंने 'धर्मांतरण' किया है.

fallback

इसी वीडियो से एक और क्लिप शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, मुझे बताया गया है कि उसका (महेश भट्ट) असली नाम असलम है . उसने अपनी दूसरी पत्नी (सोनी राजदान) से शादी करने के लिए धर्म बदल लिया था. कंगना ने यह भी कहा, उसे अपने असली नाम का उपयोग करना चाहिए.

 2020 में कंगना ने महेश पर उस वक्त मारपीट करने का आरोप लगाया था, जब उन्होंने महेश की बेटी पूजा भट्ट की फिल्म को ठुकरा दिया था. कंगना ने आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले महेश भट्ट और उनकी बेटी आलिया भट्ट पर भी निशाना साधा था. कंगना ने कहा था कि फिल्म की सबसे बड़ी गलती 'गलत कास्टिंग' है. उन्होंने आलिया को 'डैडीज एंजल' और महेश को 'मूवी माफिया' के नाम से पुकारा था.