Delhi News: विकास के लिए 14 करोड़ का बजट, सवा तीन करोड़ की लागत से बनाई गई गलियां
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2148456

Delhi News: विकास के लिए 14 करोड़ का बजट, सवा तीन करोड़ की लागत से बनाई गई गलियां

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है, जिसके चलते सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. हर राजनीतिक दल वोट बैंक साधने के लिए जनसभाओं के साथ नारियल फोड़ उद्धाटन में जुटा हुआ है, ताकि आने वाले चुनाव में सत्ता की चाबी उनके हाथ लग सके.

Delhi News: विकास के लिए 14 करोड़ का बजट, सवा तीन करोड़ की लागत से बनाई गई गलियां

Delhi News: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब नारियल फोड़ कार्यक्रम एक बार फिर से तेज हो गया है. भले ही अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन तमाम जनप्रतिनिधि अपने वोट बैंक को बटोरने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रोहिणी सेक्टर 24 में गलियों के उद्धाटन के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पहुंचे. यहां उनका  शॉल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी वहां मौजूद थे.

विकास कार्यों के लिए 14 करोड़ रुपये का बजट
वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिन गलियों का उद्धाटन किया गया है उनको सवा तीन करोड़ की लागत से बनाई जाएगी. इसके अलावा उपराज्यपाल के सहयोग से 14 करोड़ रुपये का बजट क्षेत्र के विकास के लिए खर्च किया जाएगा, जिसका टेंडर भी जल्द होने वाला है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का उत्साह देखने लायक है. जनता अपना आशीर्वाद नरेंद्र मोदी को देना चाहती है.

ये भी पढ़ें- 'BJP ने सबसे ज्यादा लिए किसान हितैषी फैसले, विपक्ष ने खबरों में आने का किया काम'

जनप्रतिनिधि अपने वोट बैंक कर रहे मजबूत 
आपको बता दें कि जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. जिसके चलते सियासी सरगर्मियां काफी तेज दिखाई दे रही है. हर राजनीतिक दल वोट बैंक साधने के लिए जनसभाओं के साथ नारियल फोड़ उद्धाटन में जुटा हुआ है, ताकि आने वाले चुनाव में सत्ता की चाबी उनके हाथ लग सके. अब ये तो देखने वाली बात होगी कि इसमें कौन-सी पार्टी कितनी कामयाब साबित हो पाती है.वहीं उन्होंने यह भी कहा कि  चुनाव की तारिख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन तमाम जनप्रतिनिधि अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच पहुंच रही है.

Input-  Deepak

Trending news