राजेश खत्री/सोनीपत: हरियाणा सोनीपत जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार कार पत्थरों की बैरिकेड्स से टकरा गई, जिस कारण आई-20 में आग लग गई. आग से कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में मिला एक युवती का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच


पुलिस के अनुसार सभी कार सवार सुवक रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे. सभी युवक रोहतक पीजीआई (PGI) एमबीबीएस (MBBS) के स्टूडेंट्स हैं. मृतक पुलकित निवासी नारनौल, सन्देश निवासी रेवाड़ी व रोहित निवासी गुरुग्राम ये सभी एमबीबीएस थर्ड ईयर मेडिकल के स्टूडेंट्स थे. घायल छात्रों की पहचान अंकित, नरवीर और सोमबीर के रूप में हुई है. मरने वाले सभी छात्र हरियाणा के ही थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


WATCH LIVE TV