Hisar News: CBSE की नार्थ जोन जूडो चैंपियनशिप का हुआ आगाज, इन चार राज्यों के छात्र ले रहे भाग
Hisar News: CBSE ने पहली बार हरियाणा के हिसार में नार्थ जोन जूडो चैंपियनशिप करा रहा है. इसमें हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल के 100 से अधिक स्कूल भाग ले रहे हैं.
Hisar News: हिसार के मॉडर्न डिफेन्स स्कूल में आज से CBSE की नार्थ जोन जूडो चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में चार राज्यों के 1000 छात्र भाग ले रहे हैं. ये पहला मौका है कि हिसार के किसी स्कूल को सीबीएसई की इतनी बड़ी चैंपियनशिप का मौका मिला है. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा चौहान ने बताया कि स्कूल के लिए ये बड़ा इवेंट है. साथ ही इस इवेंट के आयोजन के लिए स्कूल को मौका मिला है, वो इसको सफलता से पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Indian Railways Diwali Gift: यात्रियों का सफर होगा और भी आराम दायक, रेलवे के बेड़े में शामिल हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन
100 से अधिक स्कूल ले रहे भाग
हिसार के मॉडर्न डिफेन्स स्कूल के लिए आज का दिन बेहद खास था और हो भी क्यों न स्कूल को CBSE की नार्थ जोन जूडो चैंपियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है. इस आयोजन में हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल के 100 से अधिक स्कूल भाग ले रहे हैं. इस आयोजन में सफल होने वाले छात्रों को आगे नोएडा में होने वाली नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा.
पहले के मुकाबले बढ़ा जूडो का रुझान
हिसार में नॉर्थ जोन जूडो चैंपियनशिप का आगाज बेहद शानदार रहा, जिसमें छात्रों ने एक दूसरे से जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वैसे स्कूलों में भी अब जूडो को लेकर छात्रों का रुझान पहले के मुकाबले काफी बढ़ा है.
काफी दिनों से चल रही तैयारी
बहरहाल सीबीएसई की तीन दिवसीय नॉर्थ जोन जूडो चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर हिसार का मॉडर्न डिफेंस स्कूल बेहद उत्साहित है. स्कूल इसके आयोजन को लेकर काफी दिनों से तैयारी कर रहा है. वैसे भी स्कूल के लिए ये एक बड़ा आयोजन है कि सीबीएसई ने इसके आयोजन का मौका स्कूल को दिया है. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा चौहान ने बताया की स्कूल के लिए ये बड़ा इवेंट है और हम पूरी कोशिश करेंगे की यह आयोजन सफलता पूर्वक पूरा हो.
Input: Rohit Kumar