CDS Exam Result: रोहतक की बेटी का परचम, 15वां रैंक किया हासिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1528066

CDS Exam Result: रोहतक की बेटी का परचम, 15वां रैंक किया हासिल

CDS Exam  Result: कंबाइंड डिफेंस सर्विस एगजाम का रिज्लट जारी हो चुका है. जारी रिज्लट में हरियाणा रोहतक की इशिता ने पूरे देशभर में 15वा रैंक हासिल किया है.

CDS Exam Result: रोहतक की बेटी का परचम, 15वां रैंक किया हासिल

रोहतक: हरियाणा की बेटी ने अपने मेहनत के दम पर पूरे देश में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन किया है. दरअसल रोहतक के सांपला की बेटी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एगजाम में देशभर में 15वां रैंक हासिल किया है.  

रोहतक के गांव सांपला की रहने वाली इशिता ओहल्याण ने CDS परिक्षा में 15वां रैंक हासिल की है. इशिता के दादा सेना से सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं. उन्हीं के बदौलत इंशिता ने सेना में जाने का सपना संजोया. इशिता ने ग्रेजुएशन कॉमर्स पैटर्न से किया है. इशिता अपने इस सफलता के पिछे का श्रेय अपने घर वालों और अपने दादा को दिया है. परिवार और गांव में इशिता के इस सफलता से लोगों में काफी खुशी का माहौल है. इशिता के पिता ने बेटी की सफलता पर कहा कि अगर जुनून हो तो कुछ भी किया जा सकता है.