केंद्र की बड़ी सौगात! सिविल डिफेंस और रेलवे में निकाली बंपर वैकेंसी, ग्रुप C के लाख पदों पर होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1220649

केंद्र की बड़ी सौगात! सिविल डिफेंस और रेलवे में निकाली बंपर वैकेंसी, ग्रुप C के लाख पदों पर होगी भर्ती

अगर आप इन दिनों नौकरी तलाश कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार (Central government) ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख पदों पर भर्ती करने का बड़ा ऐलान किया है.

केंद्र की बड़ी सौगात! सिविल डिफेंस और रेलवे में निकाली बंपर वैकेंसी, ग्रुप C के लाख पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों नौकरी तलाश कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार (Central government) ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख पदों पर भर्ती करने का बड़ा ऐलान किया है. यह सभी भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न-विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में की जाएगी.

बता दें कि इस साल की शुरूआत में संसद में जानकारी देते हुए बताया था कि 1 मार्च, 2020 तक केंद्र के अलग-अलग विभागों में 8.72 लाख पद खाली थे. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सरकारी नौकरियों में कितने पद स्वीकृत है और किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती खाली है. साथ ही, किस ग्रुप में कितने पदों पर भर्ती होनी हैं.

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट्स, ऐसे करें शुद्धता की पहचान

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Minister of State for Personnel Jitendra Singh) ने इस साल संसद में बताया था कि 1 मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 8,72,243 पद खाली थे. 1 मार्च 2019 को खाली पदों की संख्या 9,10,153 थी. उससे पहले 1 मार्च 2018 को 6,83,823 पद खाली थे. तीन बड़ी एजेंसियां SSC, UPSC और rrb ने 2018-19 और 2020-21 के दौरान 2,65,468 भर्तियां की हैं.

रेलवे में लाख पदों पर भर्तियां कर रही हैं इंतजार

जानकारी के मुताबिक केंद्र ने 40 लाख से भी ज्यादा पदों पर मंजूरी दी गई है, लेकिन कर्मचारियों की संख्या 32 लाख से कम है और सालों से इन सभी पदों को भरने की कोशिश की जा रही है. सबसे ज्यादा पद डाक, डिफेंस (सिविल), रेलवे और राजस्व जैसे बड़े मंत्रालयों और विभागों में हैं. अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे में लगभग 15 लाख स्वीकृत पद हैं, जबकि रेल मंत्रालय में लगभग 2.3 लाख पद खाली हैं.

ये भी पढ़ेंः आज का पंचांगः आज आषाढ़ संक्रांति, सूर्य का इन राशि में होगा गोचर, जानें शुभ-मुहूर्त व राहुकाल

सिविल डिफेंस में इन पदों पर होनी है भर्ती

तो वहीं, रक्षा विभाग में कम से कम 6.33 लाख कर्मचारियों के स्वीकृत पदों के मुकाबले लगभग 2.5 लाख रिक्तियां हैं. इसी के साथ डाक विभाग में कुल स्वीकृतियों की संख्या 2.67 लाख है, लगभग 90,000 पद खाली पड़े हैं. राजस्व विभाग में 1.78 लाख कर्मचारियों के लिए स्वीकृत पद है, लगभग 74,000 पदों को भरने का इंतजार है. गृह मंत्रालय में स्वीकृत 10.8 लाख पदों के मुकाबले करीब 1.3 लाख पद खाली हैं.

यहां देखें, कहां कितने पद खाली

सिविल डिफेंस- 2.47 लाख

रेलवे- 2.37 लाख

होम मिनिस्ट्री- 1.28 लाख

डाक विभाग- 90,050

राजस्व विभाग- 74,000

ऑडिट, अकाउंट विभाग- 28,237

जानें, किस ग्रुप में कितने पद खाली?

आपको बता दें कि केंद्र सरकार अधिकतर विभाग में स्वीकृत पदों की संख्या करीब 40.05 लाख है. 1 मार्च, 2020 को खाली 8.72 लाख पदों में से सबसे ज्यादा पद ग्रुप C के स्तर पर खाली हैं, जिसकी संख्या करीब 7.56 लाख है. उसके बाद ग्रुप B में 94,842 और ग्रुप A में 21,255 पदों को भर्तियों का इंतजार है.

WATCH LIVE TV

Trending news