Chaitra Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें डेट, घट स्थापना का मुहूर्त और सवारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1593520

Chaitra Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें डेट, घट स्थापना का मुहूर्त और सवारी

Chaitra Navratri 2023 Date: इस साल नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, इन 9 दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों का पूजन किया जाएगा. घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 29 मिनट से है.  

Chaitra Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें डेट, घट स्थापना का मुहूर्त और सवारी

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का विशेष महत्व माना जाता है, इसकी शुरुआत के साथ ही हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) की भी शुरुआत होती है. नवरात्रि के 9 दिन में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों का पूजन किया जाता है और नौंवे दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.

चैत्र नवरात्रि 2023 कैलेंडर (Chaitra Navratri 2023 Calendar)

22 मार्च 2023- प्रतिपदा, मां शैलपुत्री पूजा
23 मार्च 2023- द्वितीया, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
24 मार्च 2023- तृतीया, मां चंद्रघंटा पूजा
25 मार्च 2023- चतुर्थी, मां कुष्मांडा पूजा
26 मार्च 2023- पंचमी, मां स्कंदमाता पूजा
27 मार्च 2023- षष्ठी, मां कात्यायनी पूजा
28 मार्च 2023- सप्तमी, मां कालरात्रि पूजा
29 मार्च 2023- अष्टमी, मां महागौरी पूजा
30 मार्च 2023- नवमी, मां सिद्धिदात्री पूजा

इस बार नवरात्रि की किसी भी तिथि का क्षय नहीं है, जिसकी वजह से भक्त 9 दिनों तक मां के अलग-अलग स्वारूपों का पूजन कर सकेंगे. नवरात्रि के 9वें दिन कन्याओं को भोज कराने के बाद व्रत करने वाले अपना व्रत खोलेंगे. 

कैसे तय होती है मां की सवारी 
नवरात्रि की शुरुआत के दिन के आधार पर मां की सवारी तय होती है. अगर नवरात्रि का पहला दिन रविवार या सोमवार होता है तो मां दुर्गा की सवारी हाथी रहेगी. शनिवार और मंगलवार से नवरात्रि शुरुआत होती है तो माता घोड़े पर सवार होकर आती हैं. गुरुवार और शुक्रवार से नवरात्रि की शुरुआत होने पर माता की सवारी पालकी मानी जाती है और बुधवार से नवरात्रि की शुरुआत होने पर मां दुर्गा की सवारी नांव होगी. इस बार नवरात्रि की शुरुआत बुधवार से हो रही है, इसलिए मां नाव में सवार होकर आएंगी.

घटस्थापना मुहूर्त (Ghat Sthapana Muhurat)
चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरूआत 22 मार्च 2023 से हो रही है और इसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा.घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 6 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट कर रहेगा. इस दौरान भक्त कलश स्थापना कर मां का पूजन करेंगे. 

Trending news