Chandigarh Crime: खुफिया कैमरा गिरफ्तार! बॉयफ्रेंड को अश्लील फोटो भेजने के मामले में 2 पुलिस की गिरफ्त में
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1985087

Chandigarh Crime: खुफिया कैमरा गिरफ्तार! बॉयफ्रेंड को अश्लील फोटो भेजने के मामले में 2 पुलिस की गिरफ्त में

Chandigarh Crime: बीते बुधवार को चंडीगढ़ में एक मामला सामने आया था कि एक युवती अपने बॉयफ्रेंड को PG में रहने वाली लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो भेजा करती है. पुलिस की जांच के बाद बाथरूम में लगे गीजर से वो खूफिया कैमरा बरामद कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में लोगों को गिरफ्तार किय है.

Chandigarh Crime: खुफिया कैमरा गिरफ्तार! बॉयफ्रेंड को अश्लील फोटो भेजने के मामले में 2 पुलिस की गिरफ्त में

Chandigarh Crime: चंडीगढ़ में एक किराये के मकान में महिलाओं के वॉशरूम में लगे गीजर में एक खूफिया कैमरा पाए जाने के बाद एक आरोपी महिला और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया मकान मालिक ने मामले की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि यह कैमरा कुछ दिन पहले घर में किराये पर रहने आई एक युवती द्वारा कथित तौर पर लगाया गया था और इस घर में चार अन्य महिलाएं पहले से ही किराये पर रहती हैं.

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी युवती ने कथित तौर पर अपने पुरुष साथी के कहने पर यह कैमरा लगाया था और उसी ने उपकरण उपलब्ध कराये थे. पुलिस के उपाधीक्षक गुरमुख सिंह ने बताया कि सेक्टर- 22 में किराए पर रहने वाली एक युवती ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कहा था कि किराये पर रहने वाली महिलाओं में से एक ने बाथरूम में कैमरे को लगाया है. हमने उसे और सेक्टर-20 में रहने वाले उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Haryana Crime: बॉयफ्रेंड के कहने पर युवती बाथरूम में कैमरा लगाकर कर रही थी कांड, लड़कियों की नजर पड़ी तो मच गया हाहाकार

उन्होंने बताया कि दोनों से विस्तार से पूछताछ की गई है. उनके मोबाइल फोन और उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. आरोपी महिला ने बताया कि उसके पुरुष साथी ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था.  इस पूरे मामले के पीछे असली उद्देश्य क्या था, इसकी अभी भी जांच चल रही है.

जानें, क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीते बुधवार को चंडीगढ़ में बाथरूम में कैमरा लगाकर साथी लड़कियों का अश्लील फोटो और वीडियो बनाने का मामला सामने आया था. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने दोनों के फोन सील कर जांच के लिए लैब में भिजवा दिया था. इस मामले में एक पीड़ित लड़की PG में जब बाथरूम में गई तो, गीजर के ऊपर उसे एक डिवाइस चमकती दिखाई दी.

उसने इसके बारे में अपनी साथी लड़कियों को बताया, तो जांच में सामने आया कि वह कैमरा लगा हुआ है. इसकी सूचना अपने मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की.

(इनपुटः ऋषभ गोयल)