Kisan Mahapanchayat: किसानों की गिरफ्तारी के बाद आज महापंचायत, बैठक के बाद BKU कर सकता है दिल्ली कूच का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2543086

Kisan Mahapanchayat: किसानों की गिरफ्तारी के बाद आज महापंचायत, बैठक के बाद BKU कर सकता है दिल्ली कूच का ऐलान

Kisan Mahapanchayat News:  इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के जिलों के हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचेंगे. यह फैसला चौधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में हुई पंचायत में लिया गया. 

Kisan Mahapanchayat: किसानों की गिरफ्तारी के बाद आज महापंचायत, बैठक के बाद BKU कर सकता है दिल्ली कूच का ऐलान

Kisan Mahapanchayat News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का आंदोलन अब ज्यादा उग्र होता नजर आ रहा है, मंगलवार को नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के बाद आज ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाई है. इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के जिलों के हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचेंगे. यह फैसला चौधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में हुई पंचायत में लिया गया. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि महापंचायत के बाद आगे के आंदोलन की रणनीति घोषित करेंगे. 

किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी मुजफ्फरनगर के सिसौली स्थित किसान भवन पर आपातकालीन पंचायत बुलाई थी. इस पंचायत को BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत समेत अन्य किसान नेताओं ने संबोधित किया. बैठक में तय किया गया कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान बुधवार को गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर जमा होंगे और इसके लिए मेरठ में काफिला सुबह नौ बजे पहुंच जाएगा. राकेश टिकैत ने इसके लिए सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत होगी. इस पंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी नेता और किस पहुंचेंगे और वहां पर फैसला दिया जाएगा कि सरकार से बात करनी है कि नहीं, लेकिन यह स्पष्ट है कि जब तक गिरफ्तार किए गए सभी किसान पंचायत में मौजूद नहीं होंगे तो तब तक कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: SKM मीटिंग के दौरान किसानों पर कसा पुलिस का शिकंजा, 'अम्मा जी' को भी हिरासत में लिया

अन्य किसान संगठन भी मामले में एकजुट होते नजर आ रहे और उनका कहना है कि नोएडा में शांतिपूर्ण तरीके से धनारत किसानों को पुलिस ने बर्बरता के साथ जेल भेजने का का दुस्साहस किया है. यह कहीं न कहीं देश के किसानों के सम्मान के प्रति खिलवाड़ किया गया है. भारतीय किसान संगठन पूरी मेरठ मंडल टीम के साथ धरनास्थल पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि किसानों के सम्मान में सब लोग घर से निकले. भारतीय किसान संगठन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को जेल भेजने का जो काम किया है, उसके विरोध में पूरे देशभर की तरफ से ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा. 

यमुना एक्सप्रेसवे स्थित जीरो प्वाइंट पर होने वाली किसानों की महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले में प्रवेश करने वाले 30 से अधिक छोटे-बड़े मार्गों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. बाहरी जिलों से आने वाले किसानों को महापंचायत में शामिल होने से रोका जाएगा. बैरिकेडिंग के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ आदि से बड़ी संख्या में किसान अपने-अपने निजी वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंच सकते हैं. 

महापंचायत की घोषणा के बाद देर रात तक पुलिस के अधिकारी रणनीति बनाने में जुटे रहे. शहर में जाम की स्थिति न हो और शहरवासियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस ने कड़ी तैयारी की है. मगर सूत्रों का कहना है कि महापंचायत के बाद किसान दिल्ली की ओर दोबारा रुख कर सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो पुलिस की परेशानी बढ़ जाएगी. 

Input: Vijay Kumar