Nuh News: नूंह लघु सचिवालय पहुंचकर नगर परिषद के लगभग 2 दर्जन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नूंह के SDM विशाल कुमार के पास हरियाणा के नगर निकाय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. नगर परिषद और नगर पालिका कर्मचारियों के प्रधान सुरजीत ने ज्ञापन देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कई बार उनसे बैठक की है, लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम सरकार की ओर से नहीं उठाए गए हैं. उनकी मांगे जस की तस बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में दो दिवसीय कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया है. आज उसी संदर्भ में अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और उनकी पुरानी पैंशन बहाल की जाए. इस दौरान कर्मचारियों ने ज्ञापन देने से पहले लघु सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर कहा कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा तब तक वो हर लड़ाई लड़ने को तैयार रहेंगे.


ये भी पढ़ें- लोकसभा में हाफ होने के बाद विधानसभा चुनाव में BJP हो जाएगी साफ- गीता भुक्कल


गर परिषद में कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन 
इस दौरान SDM विशाल ने बताया कि नूंह नगर परिषद के कर्मचारियों ने आज अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सोंपा है. उनमें नगर पालिका और नगर परिषद कर्मचारी की मांगों को लेकर उन्होंने ज्ञापन दिया है. SDM ने कहा कि उनकी पुरानी पेंशन और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए ज्ञापन दिया गया है. इस ज्ञापन को डीसी साहब के माध्यम से नगर निकाय मंत्री को पहुंचाया जाएगा.


इनपुट- ANIL MOHANIA