अंबाला छावनी बनारसी दास मिल के पीछे बनी पटेल नगर कॉलोनी के चौराहे पर बनी दो दुकानों के सामने अवैध निर्माण को नगर परिषद अधिकारियों ने पीला पंजा चला कर गिरा दिया. इसी के साथ दो दुकानों के साथ बनी दुकानों के बाहर बने थड़ों को भी हटाया गया. कार्रवाई से पूर्व अवैध निर्माण करने वाले परिवार और नगर परिषद अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई. नगर परिषद अधिकारियों को थड़ा तोड़ने के आदेश दिखाने को कहा गया. बावजूद इसके उनकी बात को अनसुना करते नगर परिषद ने दुकानों के बाहर बने शेड को गिरा दिया. पीड़ित पक्ष के दीपक पवार का कहना है कि 2022 में नगर परिषद अंबाला छावनी में उन्हें एक नोटिस दिया था, जिसको उन्होंने अदालत में चैलेन्ज कर दिया था.  कुछ दिनों बाद ही नगर परिषद अधिकारी फिर उनके शैड को अवैध बता कर गिरने आ गये, जबकि नगर परिषद और उनके बीच मामला अदालत में विचाराधीन है. दीपक का कहना है कि वह नगर परिषद द्वारा जबरदस्ती उनका शैड गिराए जाने को लेकर अदालत में अवमानना का मामला दर्ज करने के साथ-साथ हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज मिलकर नगर परिषद अधिकारियों की शिकायत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Ind vs Sa: दूसरे टेस्ट मैच में दिखा सिराज का जलवा, अफ्रीका के 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा


आज दोपहर बाद नगर परिषद अधिकारी परिषद सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में अंबाला छावनी बनारसी दास मिल के पीछे बने पटेल नगर चौक पर अवैध निर्माण गिराने पहुंचे तो दोनों में जमकर बहस बाजी हुई. नगर परिषद सचिव राजेश कुमार का कहना है कि इन्हें कई बार नोटिस दिया गया था कि वह अपने अवैध निर्माण को हटा लें, लेकिन अवैध निर्माण करने वाले ने उनके नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया. सचिव ने बताया कि कुछ दिन पहले भी नगर परिषद अधिकारी जब कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे तो पीड़ित पक्ष ने लिखित रूप से अवैध निर्माण हटाने का आग्रह किया था. लेकिन उसे आज तक हटाया नहीं. बार-बार शिकायत आने के बाद आज परिषद अधिकारी पीला पंजा लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को हटा दिया.
इनपुट: अमन कपुर