नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली को चलाने में फेल हो गए हैं. इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं पानी के बिलों को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर कही ये बात
Trending Photos
Noida News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है. आज ईस्ट दिल्ली से सतीश लूथरा , अभिषेक, दीपक लूथरा आम आदमी पार्टी को छोड़ अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हर रोज सैकड़ो की संख्या में अन्य दलों के लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं. लोगों के मन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति काफी सम्मान है और उनके प्रति आस्था है. आने वाले दिनों में अन्य दलों के सैकड़ो कार्यकर्ता भाजपा का दामन थामेंगे ये दावा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया.
आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराई जानी चाहिए. वहीं पानी के बिलों को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले लोगों को आपने गलत बिल भेजें और अब माफी का नाटक कर रहे हैं. जल बोर्ड में भाजपा का कोई नेता मेंबर नहीं है. विधानसभा में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत है आखिर उन्हें वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने से कौन रोक रहा है.
ये भी पढ़ें- बस कुछ दिन का इंतजार! जल्द होंगे आप दिल्ली और गुरुग्राम के जाम से Free
दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली को चलाने में फेल
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली को चलाने में फेल हो गए हैं. इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने ये भी मांग कि की लोकसभा के चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि काफी संख्या में दूसरे दल के लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं, क्योंकि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति काफी सम्मान और आस्था है. आने वाले वक्त में और भी अन्य दल के लोग भाजपा का हाथ थामेंगे.
Input- SanJay Kumar Verma