8 जून को CM केजरीवाल करेंगे गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1727242

8 जून को CM केजरीवाल करेंगे गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

Guru Gobind Singh Indraprastha University: CM केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली में डीटीयू,एनएसयूटी के ईस्ट कैंपस की शुरुआत की और अब 08 जून को गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन करेंगे.

8 जून को CM केजरीवाल करेंगे गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

Guru Gobind Singh Indraprastha University: पूर्वी दिल्ली को केजरीवाल सरकार की एक और सौगात मिलने जा रही है. CM अरविन्द केजरीवाल 8 जून को सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन करेंगे. मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से ये जानकारी साझा की. इस दौरान आतिशी ने कहा कि CM केजरीवाल ने सरकार में आने के बाद दिल्ली के सबसे पिछड़े इलाकों को एजुकेशन हब बना दिया है. 

उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि CM अरविन्द केजरीवाल का मानना है कि शिक्षा से ही देश की तरक्की होगी, इसलिए सरकार में आते ही उन्होंने दिल्ली के सबसे पिछड़े इलाकों में शामिल ट्रांस-यमुना(यमुनापार) को एजुकेशन का हब बना दिया. CM केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली में डीटीयू,एनएसयूटी के ईस्ट कैंपस की शुरुआत की और अब गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आईपी यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया के विजन का भी परिणाम है. उनके मार्गदर्शन से ये शानदार कैंपस सपने से हकीकत में बदल गया.

388 करोड़ रूपये की लागत से 19 एकड़ में बने आईपी यूनिवर्सिटी के शानदार ईस्ट कैंपस में 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिल सकेगी. कैंपस में 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोर्सेज को डिजाइन किया गया है. जहां रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन जैसे अत्याधुनिक कोर्सेज के साथ छात्रों को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sonipat की नामी स्कूल में बनी वेब सीरीज पर आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल, थाने पहुंचा मामला

IP यूनिवर्सिटी में 5 स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हाईटेक परिसर का निर्माण किया गया है, जिसमें 9 मंजिला एकेडमिक ब्लॉक हैं, साथ ही 7 मंजिला एक मुख्य एकेडमिक ब्लॉक हैं, जहां सेंट्रल लाइब्रेरी, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, क्लासरूम, शानदार ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल और दूरदराज से आने वाले बच्चों के लिए रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स मौजूद हैं. आईपी यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस 100% ग्रीन कैंपस है, इसके डिजाइन के कारण ये नेट जीरो एनर्जी कंसम्पशन है. इसके मुख्य एकेडमिक ब्लॉक के पूरे छत के डिजाइन में सोलर पैनल लगाए गए हैं. कैंपस के आधुनिक डिजाइन के कारण यहां बिजली की खपत कम होगी, साथ ही कैंपस अपने लिए खुद बिजली उत्पादित करेगा. इस एको-फ्रेंडली कैंपस में जीरो-सीवर डिस्चार्ज के साथ जल संरक्षण भी किया जाएगा और कैंपस में इस्तेमाल होने वाले पानी को भी ट्रीट कर बागवानी में इस्तेमाल किया जाएगा.

आतिशी ने कहा कि CM अरविन्द केजरीवाल का सपना है कि दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा का अवसर मिले, इसलिए सरकार में आते ही CM केजरीवाल ने शिक्षा को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाया. CM का विजन है कि शिक्षा से ही देश की तरक्की होगी. वो अक्सर ये बात कहते है कि जिन देशों को हम विकसित मानते हैं वो शिक्षा के आधार पर ही विकसित हुए हैं. अगर हम अपने बच्चों को अच्छे से अच्छी शिक्षा देंगे तो हम अपने देश और समाज की सभी समस्याओं को हल कर सकेंगे.

दिल्ली में ट्रांस-यमुना (यमुना पार) को हमेशा सबसे पिछड़े इलाकों में माना गया है, लेकिन शिक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता के साथ केजरीवाल सरकार ने इसे एजुकेशन का हब बनाने का काम किया है.8 जून को CM अरविन्द केजरीवाल गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन करेंगे.