Haryana News: CM मनोहर लाल ने इस मामले की जानकारी देते हुए एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि बनियानी गांव से मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हैं, मेरा बचपन यहीं बीता, शिक्षा यहीं से हुई इस नाते से यहां का घर मेरे लिए बहुत ही खास है.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने सोमवार को रोहतक जिले के बनयानी में स्थित अपने पुश्तैनी घर को बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय बनाने के लिए गांव को सौंपने की घोषणा की. मनोहर लाल आज सुबह अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते समय कहा "मैं अपने गांव आया हूं. यह गांव मेरे लिए खास है. क्योंकि मैंने अपना पूरा बचपन यहीं बिताया है और स्कूली शिक्षा भी यहीं से प्राप्त की है."
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
CM मनोहर लाल ने इस मामले की जानकारी देते हुए एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि बनियानी गांव से मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हैं, मेरा बचपन यहीं बीता, शिक्षा यहीं से हुई इस नाते से यहां का घर मेरे लिए बहुत ही खास है. आज गांव में पहुंचकर अपने पैतृक घर को बच्चों के लिए ई-लाईब्रेरी बनाने हेतु गाँव और समाज के नाम किया.
सीएम ने कहा, 200 वर्ग गज में है घर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा "मैंने सोचा कि मेरा पुश्तैनी घर गांव के कुछ काम आना चाहिए. आज मैंने एक घोषणा की है. इस घर के पड़ोस में मेरे चचेरे भाई का भी घर है. घर के भूखंड का आकार लगभग 200 वर्ग गज है, जिसे मैंने इसे गांव को सौंप दिया है ताकि ग्रामीण एक ई-पुस्तकालय खोल सकें." इस बीच मुख्यमंत्री ने गांव में जारी विकास कार्यों का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: सिर में हथौड़ा मारकर की शख्स की हत्या, पति-पत्नी के झगड़े में गया था बीच-बचाव करने
रोहतक पहुंचे थे CM
बता दें कि इससे पहले रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में पहुंचे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार सुबह भिवानी के लिए रवाना हुए थे. इसी क्रम में मनोहर लाल अपने पैतृक गांव में पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि वो अपने पैतृक गांव में पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता की निशानी वाला ये पैतृक घर है. उनका ये मकान उनके नाम पर ही है. उन्होंने कहा कि उनका ये मकान गांव के काम आना चाहिए.