सोनिया का दिया ज्ञान करेगा काम या Haryana Congress में मचा रहेगा घमासान? आज आएगी PCC Delegates की सूची
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1358966

सोनिया का दिया ज्ञान करेगा काम या Haryana Congress में मचा रहेगा घमासान? आज आएगी PCC Delegates की सूची

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने  PCC डेलिगेट्स की बैठक बुलाई है.  बैठक में हरियाणा पीसीसी डेलिगेट की लिस्ट जारी की जाएगी. देखना ये होगा कि सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से इस लिस्ट में शामिल नामों को लेकर हरियाणा कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई थम जाएगी या फिर पार्टी नेताओं में असंतोष को हवा मिलेगी. 

 

सोनिया का दिया ज्ञान करेगा काम या Haryana Congress में मचा रहेगा घमासान? आज आएगी PCC Delegates की सूची

Congress President Election : राज्यसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना  22 सितंबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी, वही नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर तय की गई है. चुनाव मैदान में एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: पति के बर्थडे पर Shama Sikander का रिवीलिंग वीडियो आया सामने, गाउन हटते ही लिया पर्दे का सहारा

इस चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के डेलिगेट ही मतदान करते हैं. इसके लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट की लिस्ट आज जारी की जाएगी. इस सूची में करीब 195 नाम शामिल होने की संभावना है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने  PCC डेलिगेट्स की बैठक बुलाई है. 

इसके अलावा आज पार्टी विधायक दल की बैठक भी होगी. बैठक हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चंडीगढ़ आवास पर 3 बजे से शुरू होगी. इसके बाद 4 बजे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस वार्ता में बैठक के बारे में जानकारी देंगे. 

सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद से पीसीसी डेलिगेट की लिस्ट में कांग्रेस नेता लखन सिंगला भी शामिल होंगे. वहीं तिगांव से ललित नागर, फरीदाबाद (शहरी क्षेत्र ) से बलजीत कौशिक, फरीदाबाद (ग्रामीण क्षेत्र) से योगेश धींगरा, बल्लभगढ़ से प्रियंका अग्रवाल, एनआईटी क्षेत्र से जगन डागर, बड़खल से विजय प्रताप सिंह पृथला से रघुवीर तेवतिया, मोहना से तरुण तेवतिया, सराय क्षेत्र से नंदकिशोर सैनी शामिल होंगे. इसके अलावा पलवल ग्रामीण से करण सिंह दलाल और पलवल शहर से राजेश्वर गर्ग, होडल से उदयभान और हथीन से मोहम्मद इसराइल के नाम की घोषणा आज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : सिरसा के किसानों को कृषि मंत्री ने दी सौगात, मछली पालन के लिए पानी टेस्टिंग लैब व प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएंगे 

इधर बैठक से पहले कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी समेत राज्य के कई नेताओं ने पीसीसी डेलिगेट चुने जाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है.

उन्होंने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर शिकायत की है कि ज्यादातर डेलिगेट पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के लोग बनाए गए हैं. उनका कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में किसी एक ही नेता के करीबी लोगों को डेलिगेट बनाया जाना सही नहीं है.

भाई हुड्डा गट ने आरोपों को निराधार बताया है. सैलजा गुट ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि डेलिगेट की लिस्ट में सभी नेताओं के समर्थक होने चाहिए। इधर पार्टी में एक बार फिर गुटबाजी को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को तलब कर कहा है कि राज्य में पीसीसी डेलिगेट के चयन में कोई नेता दबाव न डालें।