Corona Virus: यूपी के 3 जिलों में कोरोना की दस्तक से दिल्ली में भी बढ़ा खतरा, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement

Corona Virus: यूपी के 3 जिलों में कोरोना की दस्तक से दिल्ली में भी बढ़ा खतरा, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Covid-19 Update: उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में कोरोना संक्रमित मिलने से दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. 

Corona Virus: यूपी के 3 जिलों में कोरोना की दस्तक से दिल्ली में भी बढ़ा खतरा, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Covid-19 Update: देशभर में कोरोना के मामलो में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. केरल, राजस्थान, और महाराष्ट्र के बाद यूपी में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं. यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में कोरोना के मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है. 

दिल्ली से सटे नोएडा में मिला कोविड पॉजिटिव
नोएडा के सेक्टर-36 में रहने वाले 44 साल के व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, संक्रमित व्यक्ति गुरुग्राम की एमएनसी में काम करता है और हाल ही में नेपाल से लौटा था. फिलहाल, संक्रमित व्यक्ति की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- सांसदों के सस्पेंशन पर देशभर में  I.N.D.I.A का प्रदर्शन आज, राहुल गांधी बनेंगे विपक्ष की आवाज!

नोएडा के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाला 36 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना को एंट्री हो चुकी है, यहां थाइलैंड से आई महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. 

एक दिन में 300 से ज्यादा मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं केवल केरल में कोरोना के 265 नए संक्रमित मिले हैं. 

सरकार ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि अगर किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम और गले में दर्द की समस्या है तो वह तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करे. क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, ऐसे में भीड़ वाली जगहों पर जानें से बचें. 

 

 

Trending news