Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में बीती रात एक सोसायटी के बाहर खड़ी कार में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ऐसा बताया जा रहा है कि करीब तीन-चार घंटे तक युवक कार के अंदर ही मौजूद था. इस दौरान वह बेहोश हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार का शीशा तोड़कर निकाला बाहर
इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंची पत्नी ने कार का शीशा तोड़कर आसपास के लोगों की मदद से पति को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था. मौत की पहली वजह बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण हो सकती है. पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत हिमालय प्राइड सोसायटी के बाहर कार में राहुल मिश्रा (34) बेहोशी की हालत में मिला. राहुल इसी सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहता था. कार के चारों गेट अंदर से बंद थे. कार के शीशे तोड़कर राहुल की पत्नी ने अपने पति को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें: सलमान के फॉर्महाउस की रेकी करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर पानीपत से गिरफ्तार


मृतक की कार में मिली शराब की खाली बोतल
पुलिस ने बताया है कि मृतक की पत्नी ने जानकारी दी कि राहुल नियमित रूप से अत्यधिक शराब पीने का आदी था. मृतक की कार में एक खाली शराब की बोतल भी मिली है. शराब के बहुत ज्यादा सेवन से प्रथम दृष्टया मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है. मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है.
इनपुट:  एजेंसी


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!