Traffic Advisory: कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एनएच-58 देहरादून- दिल्ली हाईवे को सोमवार 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हाईवे के दोनों तरफ की सड़कें कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी गई हैं. 22 जुलाई को कांवड़ यात्रा शुरू होने के उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने अपने-अपने राज्यों में यातायात को लेकर  डायवर्जन प्लान लागू किया था. देहरादून-दिल्ली हाईवे आज से वाहन पुलिस द्वारा निर्धारित डायवर्जन किए गए रूट से ही गुजरेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से हुई थी शुरू 
तीर्थ नगरी हरिद्वार में करीब सवा करोड़ कांवड़िए हर की पौड़ी और दूसरे गंगा घाटों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं. शिव के भक्त कांवड़िए हर साल भगवान शिव को चढ़ाने के लिए अपने घर गंगाजल लेकर आते हैं. ज्यादातर भक्त उत्तराखंड के हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आते हैं. कांवड़ यात्रा सावन के पहले सोमवार यानी 22 जुलाई से शुरू हुई थी.


ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा पुलिस भर्ती में अबसेंट कैंडिडेट्स को इस मामले में दोबारा मिलेगा मौका, जानें शेड्यूल


12 सुपरजोन, 35 जोन और 132 सेक्टरों में किया गया विभाजित 
हरिद्वार में तीर्थयात्रियों की हालिया आमद के बीच, बेहतर प्रबंधन के लिए क्षेत्र को 12 सुपरजोन, 35 जोन और 132 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. कांवड़ यात्रा जुलूस में कांवड़िये नदी से जल भरते हैं और इसे भगवान शिव के मंदिरों में चढ़ाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शिव के भक्त और भगवान विष्णु के अवतार परशुराम ने प्रारंभिक जुलूस में भाग लिया था. आमतौर पर देखा जाए तो जुलाई और अगस्त के बीच आने वाला यह पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित पूजा, उपवास और तीर्थयात्रा का समय होता है.


इस महीने कांवड़ यात्रा अपने चरम पर होती है.
इससे पहले, मुजफ्फरनगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम), अरविंद मल्लपा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने शनिवार को चल रही कांवड़ यात्रा के बीच एटीएस कमांडो इकाई के साथ एक फुट मैच आयोजित किया और कहा कि यात्रा को निर्बाध सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को विभिन्न बिंदुओं पर तैनात किया गया है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस समय कांवड़ यात्रा चरम होती है और बहुत सारे कांवड़ यात्री मुजफ्फरनगर आ रहे हैं. हमने यात्रा शुरू होने से पहले ही उपयुक्त तैयारियां कर ली थीं. हमारे पुलिसकर्मी और अन्य विभागों के कर्मी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई कठिनाई न हो. हम यह सुनिश्चित करने की पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं कि हमारे सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर उचित रूप से तैनात हों. 


Input: Ani